Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर को समस्या बताने जब मंच पर पहुंची बुजूर्ग महिला कलेक्टर को आशीर्वाद देकर खुशी – खुशी लौटी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार इन दिनों जिले के दूरस्थ वनांचलों के ग्रामों तक कलेक्टर और पुरे जिला प्रशासन के अफसर पहुंच कर शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समस्याओं का समाधान करने में लगे हुए है। आज गुरूवार को मैनपुर से महज 10 किलोमीटर दुर ग्राम धवलपुर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था।

शिविर के दौरान गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल को समस्या बताने लगभग 80 वर्षीय बुजूर्ग महिला मंच पर सीधे पहुंच गई तो गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने भी काफी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए स्वयं बुजूर्ग महिला से पहले उनका हालचाल पूछा और उनकी समस्याओं को गंभीरता सूनकर संबधित विभाग के अधिकारियों को मंच पर बुलाकर बकायदा बुजूर्ग महिला की मदद् करते हुए उनके समस्याओं का तत्काल समाधान करने निर्देश दिया जिस पर बुजूर्ग महिला काफी खुश नजर आई और गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल को मंच में सभी के सामने आशीर्वाद देते हुए काफी खुश होकर लौटी, इस तश्वीर को हमारे मैनपुर प्रतिनिधि शेख हसन खान ने अपने कैमरे में कैद किया।