निर्धारित समय के बाद दुकान खुले होने पर पीपरछेड़ी के दुकान सील
- गोलू वर्मा पिपरछेड़ीकला, गरियाबंद
कोरोना काल को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण लाकडाउन किया गया है। वही लोगों की सुविधा और उन्हें राशन दिलाने दुकानों के खुलने बन्द होने का समय निर्धारण किया गया है ताकि लोगो को दैनिक सामान उपलब्ध हो सके। इसके लिए सुबह 8 बजे से 12 बजे तक का समय निर्धारित है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के कुछ दुकान इस छूट का फायदा उठाते हुए निर्धारित समय के बाद भी अपनी दुकान खुले रखे रहते हैं।
इस पर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कार्यवाही के तहत आज गरियाबंद एस डी एम भूपेंद्र साहू और तहसीलदार राकेश साहू द्वारा ग्राम पीपरछेड़ी के निवासी जयप्रकाश ठाकुर का हरिओम किराना स्टोर को आगामी आदेश तक सील किया गया।
इस विषय मे तहसीलदार राकेश साहू ने बताया कि उक्त दुकान को उसका मालिक के द्वारा निर्धारित समय के बाद भी खोला गया था जिसे सील किया गया।