Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

थाना प्रभारी ने जब मिसाल कायम किया – बेसहारा बुजुर्ग महिला के लिए मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा जब मसीहा बनकर पहुंचे 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • खुशी से आंसू छलक उठा दिया आशीर्वाद
  • अस्थायी मकान निर्माण के साथ पलंग, गद्दा, चादर, गर्म कपड़े और राशन सामाग्री भेंट की

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के दुरस्थ वनांचल में बसे ग्राम देवडोंगर की एक बेसहारा विशेष पिछड़ी जनजाति के बुजुर्ग महिला के लिए मैनपुर थाना प्रभारी मसीहा बनकर पहुंचे और एक सप्ताह के भीतर बुजुर्ग महिला को अस्थायी मकान निर्माण करवाने के साथ ही इस कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए पलंग, गद्दा, गर्म कपड़े के साथ राशन सामाग्री उपलब्ध कराया। मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा के इस मानवता क्षेत्र के अन्य विभाग के जिम्मेदार अफसरो के लिए एक मिशाल साबित होता दिख रहा है और इसकी जमकर क्षेत्र के लोगों के द्वारा सराहना किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा अपने टीम के साथ क्षेत्र के ग्रामो के गश्त में पहुंचे थे इस दौरान ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट के आश्रित ग्राम देवडोंगर में टूट फूट चुके चारो तरफ से खुला झोपड़ीनुमा खंडहर में एक वृद्ध महिला दिखाई दी चर्चा के दौरान वृद्ध महिला जयमति कमार उम्र 60 वर्ष ने थाना प्रभारी को बताया उनके परिवार में कोई भी नहीं है और वह वर्षो से यही निवास कर रहे हैं।

विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के होने के बावजूद उन्हे शासन के महत्वपूर्ण योनजा राशन कार्ड और आवास जैसे मुलभुत सुविधा नही मिल पा रही है आसपास के ग्रामीणों द्वारा चांवल और खाने के लिए राशन उपलब्ध कराने पर महिला द्वारा अपना जीविकापार्जन किया जा रहा है और तो और जंगली कंदमूल के सहारे जीवन यापन करने मजबुर है। वृद्ध महिला के द्वारा अपनी समस्या बताने पर मैनपुर थाना प्रभारी ने बकायदा तत्कालीन रूप से अस्थायी मकान बनाने के लिए मैनपुर से सामाग्री खरीदकर तथा कारीगर मजदूर भेजकर अस्थायी मकान बनाने के बाद पलंग, गद्दा, चादर और अन्य जरूरत की सामाग्री के साथ उन्हे राशन सामाग्री भी उपलब्ध कराया है जिससे महिला के आंख से खुशी के आंसू छलक उठी ओर वृद्ध महिला ने थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा को आशीर्वाद प्रदान किया। यह थाना प्रभारी द्वारा एक बेहतर मिशाल प्रस्तुत किया गया है जिसका क्षेत्र के लोगो के द्वारा जमकर सराहना किया जा रहा है। थाना मैनपुर क्षेत्र से एक बेहद मानवीय और प्रेरणादायक मामला सामने आया है, जहाँ थानेदार शिवशंकर हुर्रा ने इंसानियत की अनोखी मिसाल पेश की है। कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर एक असहाय वृद्ध महिला को उन्होंने नई जिंदगी की उम्मीद दे दी। जानकारी के अनुसार, यह वृद्ध महिला लंबे समय से बिना किसी आश्रय के खुले में रह रही थी। जब इसकी खबर थानेदार शिवशंकर हुर्रा को मिली, तो उन्होंने पहले उसे वृद्धाश्रम ले जाने का सुझाव दिया, लेकिन महिला अपना क्षेत्र छोड़कर कहीं जाने को तैयार नहीं थी।

ऐसे में मानवता को प्राथमिकता देते हुए थानेदार हुर्रा ने उसी स्थान पर स्वयं अपने हाथों से वृद्ध महिला के लिए एक छोटा-सा घर बनवा दिया। इस संवेदनशील कदम ने स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया है और पुलिस विभाग के इस मानवीय रूप की हर ओर सराहना हो रही है। जब वृद्ध महिला ने अपना नया घर देखा, तो वह भावुक होकर रो पड़ी और थानेदार शिवशंकर हुर्रा को अपना बेटा बताते हुए ढेर सारा आशीर्वाद दिया। यह दृश्य देखकर स्वयं थानेदार की भी आंखें नम हो गईं एक थाना प्रभारी के इस कदम ने साबित कर दिया है कि वर्दी में सख्ती ही नहीं, बल्कि इंसानियत और संवेदना भी बसती है।