बैलगाड़ी में निकला जब युवा सरपंच का बारात, बाराती बनकर MLA जनक ध्रुव भी बैलगाड़ी से पहुंचें
1 min read- बैलगाड़ी में बाराती को देखने लोगों की भीड़, बारातियों का उत्साह हुआ दोगुना
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। इन दिनों शादी विवाह का दौर जारी है। ऐेसे में गरियाबंद जिले के एक युवा सरपंच अपना बारात बैलगाड़ी में सवार होकर पहुंचे और बाराती बना बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव तो बारातियों का उत्साह और दोगुना हो गया। जानकारी के अनुसार गंगईपुरी से कोकड़ी बारात के लिए बैलगाड़ी लेकर पहुंचे।
ग्राम पंचायत कस के युवा सरपंच रविन्द्र कुमार ध्रुव का बारात आज बुधवार को कोकडी के लिए रवाना हुआ तो सरपंच ने लग्जरी वाहनों को छोड़कर अपने पुराने रिवाज के अनुसार बैलगाड़ी से बारात निकाला दुल्हा बैलगाड़ी में सवार था और उनके बाराती बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव भी उनके साथ बैलगाडी में सवार होकर पहुंचे ।
लगभग पांच किलोमीटर तक जब बैलगाडी में बारात निकाला तो सब की नजर बारात पर टिक गई और इस आधुनिकता के दौर में चकाचौंध मंहगी लग्जरी वाहनों को छोड़कर सरपंच ने जो बैलगाड़ी में बारात निकाल कर मिसाल कायम किया। उसका क्षेत्र के लोगो के द्वारा जमकर प्रंशंसा किया जा रहा है।