जब जब नारी की अवहेलना हुई है तब तब उस युग में समाज पतन के गर्त पर चला गया है : लोकेश्वरी नेताम
- ग्राम शोभा में विकासखण्ड स्तरीय महिला दिवस का आयोजन, महिलाओं के लिए खेलकूद के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 22 किलोमीटर दुर ग्राम शोभा में आज सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एंव बाल विकास विभाग एंव राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन बिहान के संयुक्त तत्वधान में विकासखण्ड स्तरीय कार्यकम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम, सरस्वती मरकाम, ग्राम पंचायत शोभा के सरपंच रमुला बाई मरकाम, कांग्रेस के ब्लाॅक उपाध्यक्ष नजीब बेग, मुख्यकार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह ध्रुव, बिहान कार्यक्रम के विकासखण्ड प्रबंधक हेमंत तिर्कि विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र की पुजा अर्चना कर किया गया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में महिला एंव बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओंको सम्मानिक किया गया, कोरोना वाॅरियर्स महामारी में विशेष योगदान के लिए आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को सम्मान किया गया जिसमें ढोलसरई के श्रीमती सुरेखा, गाजीमुडा के कुमारी संतोषी, लारीपारा के श्रीमती शैलेन्दी एंव कुपोषण मुक्त आंगनबाडी के लिए टांगापानी के श्रीमती मेहतरीन, गौरगांव के सुशिला और गरहाडीह के ललिता का सम्मान किया गया इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि समाज में महिलाओं के उत्थान के बिना समग्र विकास की कल्पना नही की जा सकती।
श्री नेताम ने कहा किसी भी युग में जब जब नारी की अवहेलना हुई है तब तब उस युग में समाज पतन के गर्त पर चला गया है। इस तरह मातृ शक्ति के बिना किसी भी समाज के समग्र विकास का होना संभवन नही है उन्होने आधुनिक युग में देश और प्रदेश की तरक्की तथा आजादी में महिलाओं के योगदान के बारे में विशेष रूप से उल्लेख करते हूए उनके पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किए गए। संघर्ष को स्मरण किया श्री नेताम ने कहा प्रदेश व देश में विकास के हर क्षेत्र में महिलाए बड चढकर हिस्सा ले रही है।
जिला पंचायत कृषि सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि महिला शक्ति राष्ट्र शक्ति है, अनादिकाल से महिलाओ के शक्ति के रूप में पुजा अर्चना की जाती रही है, महिला समाज की मार्गदर्शक के साथ प्रेरणा को स्त्रोत भी है। उन्होने कहा 08 मार्च दुनिया के इतिहास में बेहद खास दिन है यह दिन दुनिया की आधी आबादी के नाम समर्पित है। उन्होने कहा कि नारी को हमारे शास्त्रो में देव तुल्य स्थान मिला है। महिला उत्थान के लिए हमें भी कुछ रूढियों, असमानताओं और अंधविश्वास का विनाश करना होगा हमें महिलाओं के बेहतर भविष्य के लिए उनका वर्तमान संवाराना होगा इसलिए बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा समृध्दि, और सशक्तिकरण के लिए हमें अभी से कदम उठाने होंगे । श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने आगे कहा कि जब जब नारी की अवहेलना हुई है तब तब उस युग में समाज पतन के गर्त पर चला गया है। जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम ने कहा कि आज के समय में महिलाए डाॅक्टर इंजीनियर , कलेक्टर और बडे बडे महत्वपूर्ण पदो में भुमिका निभा रही है और राजनिति में भी आगे बढ रही है। आज महिलाए किसी भी क्षेत्र मेें पुरूषों से कम नही है। उन्होने महिला दिवस की सभी को बधाई देते हूए अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने बताया जनपद पंचायत मैनपुर के माध्यम से हजारों महिलाओं की समूह को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है और आज महिलाए पुरी तरह सशक्त है उन्होने महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए शासन के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
महिला खेलकूद का आयोजन विजेता प्रतिभागियों को दिया गया पुस्कार
विकासखण्ड स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में महिला खेलकूद का आयोजन किया गया, जिसमें कुर्सीदौड में प्रथम श्रीमती योगेश्वरी, द्वितीय श्रीमती जयमती, तृतीय कुमारी नीता, मटका फोड में प्रथम तिलो बाई, जलेबी दौड में श्रीमती जयमनी, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम टिकेश्वरी नेताम, द्वितीय कुमारी दुर्गा, तृतीय ममता मरकाम, व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम योगेश्वरी, द्वितीय ललिता, तृतीय धनेश्वरी ने प्राप्त किया जिन्हे नगद व अन्य पुरस्कार वितरण किया गया। गर्भवती माताओं को सुपोषण कीट गोदभाराई की गई। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कलेन्दी, धनमोतिन, हेमबाई, सुरेश आडवनी, विजय रात्रे, निता अवधिया, लीलावती सेन एंव सैकडो की संख्या में महिलाए उपस्थित थे इस दौरान राष्ट्रीय अजीविका मिशन बिहान के महिलाओं द्वारा स्टाल लगाया गया था ।