उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन में कई विषयों पर मंथन
1 min read- सुसुश्री पात्र, अंगुल
अंगुल : स्थानीय प्रशांति होटल के परिसर में उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की अंगुल शाखा के आतिथ्य में मंडलीय सभा आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल और शाखा अध्यक्ष रमेश साहा ने की।* सभा का प्रारंभ “ध्यान” पर एक कार्यशाला के साथ हुई जिसमें आंध्रप्रदेश से पधारे श्री राम राजू जी ध्यान के महत्व में बताया । बैठक में उत्कल प्रान्त के अध्यक्ष श्री गोविंद अग्रवाल ने सभा को अपना संबोधन दिया । मंडल के कटक , भद्रक , जाजपुर , बालासोर , तालचेर , ढेंकानाल , अंगुल , भुबनेस्वर से पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।
सार्वजनिक शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, पानी की छतरियों, गौ सेवाओं, आदर्श सामूहिक विवाह, आदि पर चर्चा की गई और आने वाले दिनों में इन कार्यक्रमों का विस्तार करने और समाज सेवा में संलग्न होने के बारे में बताया गया। समाज के कई प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया गया।
समारोह में प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, प्रांतीय सलाहकार जितेंद्र गुप्ता, सह-सचिव विजय अग्रवाल, राष्ट्रीय सदस्य गौरी शंकर अग्रवाल, पंचायत अध्यक्ष रंजीत मंडोथिया, नंदू अग्रवाल, अनुगोल शाखा के सचिव रोहित लिहाला, शंकर लाल मोदी, राजेश खंडेलवाल, आशीष डिडवानिया मौजूद थे।
में अनुगोल शाखा के अधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। पूरी धाम में एक धर्मशाला बनाने का भी निर्णय लिया गया जिसके लिए विशेष समिति का गठन किया गया । कटक के श्री नंदकिशोर जोशी को समिति मुख्य चयन किया गया । राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्त हुई।