जब सरकारी दुकान में राशन खरीदने पहुंचे ग्रामीण राशन के साथ कोरोना टीका भी लगवाए
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर शासकीय राशन दुकान में इन दिनो तेजी से कोविड-19 टीकाकरण कार्य किया जा रहा है यहां राशन सामाग्री खरीदी करने वाले ग्रामीणो को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित टीकाकरण किया जा रहा है।
आज 50 से ज्यादा लोगो को टीकाकरण किया गया स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्यामा नागेश, कुमारी कुमुदनी ध्रुव ने बताया इन दिनो पूरे मैनपुर नगर में तेजी से टीकाकरण कार्य जारी है बुस्टर डोज लगाया जा रहा है और राशन दुकान, होटल, खेत, घर -घर पहुंचकर टीकाकरण कर रहे है।
