Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोटरसाइकिल से रपटा को पार करते समय युवक बहा गया, तैर कर बचाई जान 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । धमतरी जिले के मगरलोड में बड़ा हादसा होने से टल गया, जहाँ बरसाती नाले में बने रपटा को पार करते समय युवक मोटरसाइकिल सहित बह गया।

गनीमत रही कि युवक तैर कर बाहर आ गया, नही तो जान भी जा सकती थी। यह घटना पठार सिंगपुर के बीच बेन्द्रा चुवा नाला का है। बताया जा रहा है कि 15 सितंबर को क्षेत्र में भारी बारिश से पानी रपटा के ऊपर से बह रहा था, जिसे पार करते समय युवक मोटरसाइकिल सहित बह गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।