Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

500 के नोटों की गड्डी किसकी है, ढूंढ रही महिला

1 min read
Who is the bank of 500 notes, the woman looking

रांची। jharkhand news- दुनिया में आज भी ईमानादी जिंदा है। ऐसा ही एक उदाहरण झारखंड में देखने को मिला. राजधानी रांची की एक महिला ने ईमादारी की उदाहरण कायम की।

Who is the bank of 500 notes, the woman looking

राजधानी अलबर्ट एक्का चौक पर शुक्रवार को कांके निवासी एक महिला ने पांच सौ रुपये की गड्डी पाया. इस गड्डी में लगभग एक लाख रुपये होंगे. महिला ने नोट के बारे में कुछ लोगों से पूछताछ की, लेकिन नोट किसके थे, इसका पता नहीं चल पाया. तब महिला ने अलबर्ट एक्का चौक के समीप स्थित बैंक में जाकर रुपये के संबंध में पता लगाने का निर्णय लिया. महिला का कहना है कि वह बैंक जाकर पूछेगी कि किस व्यक्ति ने एक लाख रुपये की निकासी की है. उसका नाम-पता मिल जाने पर वह रुपये उन्हें लौटा देगी. इसकी चर्चा रांचीभर में आग की तरह फैल गई. मीडिया वालों ने भी शाबासी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *