पोटाश बम के चपेट में आने से जंगली हाथी हुआ घायल, ट्रेस कैमरा के माध्यम से लगातार कर रहे निगरानी
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व से बड़ी खबर निकल कर आई सामने मचा हड़कंप
- छोटा हाथी घायल होने की जानकारी देर शाम को वन विभाग द्वारा दिया गया
गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है वन प्राणियों के शिकार के लिए शिकारियों द्वारा जंगल में लगाए गए पोटाश बम के चपेट में आने से एक जंगली हाथी घायल हो गया है। दल से बिछड़ गया है, उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में वन विभाग एवं एक्सपर्ट की टीमों द्वारा ड्रोन कैमरा के माध्यम से हाथियों पर नजर रखे हुए हैं और उनके हर गतिविधियों की जानकारी लिया जा रहा है घनघोर जंगल होने के कारण ड्रोन कैमरा से भी निगरानी करने में विभाग को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- दाल का छोटा हाथी जबड़ा सूजा पैर में चोट
वन विभाग द्वारा देर शाम मिली जानकारी के अनुसार दाल के छोटा हाथी घायल हुआ है जिसका जबड़ा सूजा हुआ है पैर में चोट है। संभावना यहां व्यक्त किया जा रहा है की छोटा हाथी द्वारा बम को चाटने से घायल हुआ है।
- जंगली हाथी के घायल होने से दहशत- वन विभाग लगातार कर रहा ग्रामीणों को सतर्क
हाथियों के दल से एक हाथी घायल होने से वहां दल से अलग हो गया है जिसके कारण दहशत देखने को मिल रहा है घायल हाथी काफी आक्रामक हो सकता है इसलिए वन विभाग द्वारा लगातार ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है साथ ही जंगल क्षेत्र में अकेले ग्रामीणों को नहीं जाने की अपील किया जा रहा है।
- वन विभाग के अफसर ने बताया
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने चर्चा में बताया सिकासर दाल का एक हाथी घायल हो गया है। वन विभाग की टीम लगातार सीतानदी वन परिक्षेत्र में ड्रोन कैमरा एवं एक्सपर्ट के माध्यम से हाथियों के दल पर निगरानी रखा गया है। उन्होंने बताया पोटाश बम के टुकड़े और खून जंगल में मिले हैं। देर शाम तक जंगल में आज भी सर्चिंग के साथ ड्रोन कैमरा की मदद से हाथियों पर नजर रखा गया घने जंगल होने के कारण हाथियों पर नजर रखने में परेशानी आ रही है लेकिन वन विभाग की टीम लगातार घायल हाथी की तलाश में लगे हैं।
- हाथियों के टीम को निगरानी रखने में इन वन अफसरों का महत्वपूर्ण योगदान
उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के सीता नदी वन परिक्षेत्र में हाथियों का दल जो घायल हुआ है उसे पर लगातार नजर रखना की टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक वरुण जैन, एसडीओ गोपाल कश्यप, ड्रोन आपरेटर मनीष राजपूत, अभिनंदन तिवारी,बीडगार्ड राहूल राजपूत, रूपेन्द्र मरकाम पिछले तीन दिन रात लगातार सीतानदी वन परिक्षेत्र में डटे हुए हैं।