Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र के जंगल में जंगली हाथियों का कहर जारी, ग्रामीण शाम होते ही डर के कारण नहीं निकल रहे घरों से

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शाम 4 बजे मैनपुर के नजदीक नेशनल हाइवे को हाथियों के दल ने किया पार, घंटों लगी रही जाम
  • 50 से ज्यादा किसानों के फसलों को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान, वन विभाग कर रही आकलन 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर मुख्यालय के नजदीक गांव में इन दिनों हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है। साथ ही किसानों के धान और मक्के की फसल को जमकर नुकसान पहुंचा रहा है जिसके चलते ग्रामीणों में भारी डर और दहशत देखने को मिल रही है। ग्रामीण हाथियो के डर के चलते फसल की सुरक्षा करने भी खेत की तरफ नहीं जा पा रहे हैं। तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 5 से 10 किमी दूर सिकासार दल के लगभग 20 हाथियो का दल ग्राम छिन्दौला, धोबीपारा, लुठापारा, रामपारा, जिड़ार, चलकीपारा, दबनई में पिछले 10 दिनो से विचरण कर रहा है।

वन विभाग तथा हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार गांव -गांव पहुंचकर ग्रामीणों को जंगलो की तरफ अकेले नही जाने की अपील कर रहे है लेकिन दूसरी तरफ हाथियों का दल लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। कल सोमवार को रात में हाथियो के दल ने नेशनल हाइवे को पारकर छोटेगोबरा भटगांव की जंगल के तरफ रूख किया था लेकिन आज मंगलवार को शाम 4 बजे के आसपास हाथियों के दल अचानक मैनपुर से महज 4 किमी दूर नेशनल हाइवे 130 सी गौरघाट बजरंग बली मंदिर के सामने सड़क पार किया तो दोनो तरफ वाहनों की काफिला लग गई कई लोग हाथियों की तस्वीर अपने कैमरे में कैद किया जो लगातार क्षेत्र के सोशल मिडिया में वायरल हो रही है क्योंकि हाथियों का दल पहली बार मैनपुर के बहुत नजदीक और दिन के समय सड़क पार करते नजर आ रहा है।

  • 50 से ज्यादा किसानों के धान और मक्का के फसल को पहुंचाया नुकसान

मैनपुर क्षेत्र के ग्राम जिड़ार निवासी सोमनाथ, हेमसिंह, हरिसिंह, लुठापारा के रामेश्वर, रामनाथ, लेडीबहार के पिलसाय, पुरूषोत्तम, भानुशंकर ने बताया हाथियो के दल ने क्षेत्र के किसानो के धान और मक्के के फसल को रौंद रहा है। गांव से जंगल लगा हुआ है और जंगल किनारे किसानों का खेत है। खेतों में हाथियों का दल घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। किसान इतना डरे हुए है कि हाथियों से फसल की सुरक्षा के लिए खेत की तरफ जाना छोड़ दिये है।

  • बिजलीविहीन ग्रामों में ग्रामीण मशाल लेकर रतजगा कर रहे है

मैनपुर क्षेत्र के बिजलीविहीन ग्रामों में हाथियो के डर से ग्रामीण रात में गांव के युवाओं का बकायदा ड्यूटी लगाया जा रहा है जो मशाल जलाकर रात रात भर रतजगा कर हाथियों से बचाव के लिए गांव के चारो तरफ पहरा दे रहे हैं क्योंकि हाथियों के दल ने खेतों में एक दर्जन से ज्यादा लारी और झोपड़ियों का तहस नहस कर दिया है।

  • मैनपुर गरियाबंद हाईवे 130 सी पर हाथियों का दल सड़क जाम किया

मैनपुर गरियाबंद में हाईवे 130 सी पर 15-20 हाथियों का झुंड सड़क पार करते दिखा राहगीरों ने बनाया वीडियो, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची आज मंगलवार शाम 4 बजे का नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। मैनपुर से महज 4 किमी दूर गौरघाट और धवलपुर के बीच जंगल से निकलकर करीब 15 से 20 हाथियों का विशाल झुंड सीधे हाईवे पर उतरा और देखते ही देखते सड़क को जाम कर दिया। राहगीरों ने पहले तो अपनी गाड़ियां रोक लीं, फिर मोबाइल कैमरे निकालकर इस अद्भुत पल को कैद करने लगे। बताया जा रहा है कि हाथियों का यह झुंड घने जंगल से निकलकर सड़क पार कर दूसरी ओर जा रहा था। झुंड में छोटे बच्चे हाथी भी शामिल थे, जिन्हें सुरक्षित पार कराने के लिए बड़े हाथी चारों ओर पहरा देते दिखे। इस दौरान हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, लेकिन किसी ने भी हॉर्न बजाने या आगे निकलने की हिम्मत नहीं की। मानो सभी इंसान खुद जंगल के ट्रैफिक मास्टर बन चुके हाथियों के आदेश का इंतजार कर रहे थे।

  • वन विभाग की टीम मौके पर

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और हाथियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की। टीम ने लोगों से अपील की कि ऐसे मौकों पर शांति बनाए रखें और जंगली हाथियों से दूरी बनाकर रखें, ताकि इंसान और जानवर दोनों सुरक्षित रह सकें। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि यह दृश्य जीवनभर याद रहने वाला अनुभव है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि फसल कटाई के मौसम में हाथियों का रिहायशी इलाकों की ओर रुख करना आम बात है, जिससे सतर्कता जरूरी है।

  • क्या कहते हैं अफसर

वन विभाग के एसडीओ मनोज चंद्राकर ने चर्चा में बताया कि पिछले एक सप्ताह से हाथियों का दल मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में डेरा डाले हुए है और कल गोबरा के तरफ रूख किया था लेकिन आज शाम 4 बजे के आसपास नेशनल हाइवे को पारकर फिर वापस लौट गया है। वन विभाग एवं हाथी मित्र दल लगातार उनके हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही गांव -गांव मुनादी करवा कर ग्रामीणों को जंगल की तरफ अकेले नहीं जाने की अपील किया जा रहा है। श्री चंद्राकर ने बताया फसल क्षतिपूर्ति आकलन किया जा रहा है। किसानों को फसल क्षतिपूर्ति दिया जायेगा।