Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने पर लगाम लगाएंगे : श्यामलाल

1 min read
Will curb winning elections in an undemocratic manner: Shyamlal
  • शोधनपुर में प्रदीप यादव के संरक्षण में किया गया मोस्ट समाज जोड़ो सम्मेलन

सुलतानपुर। दिनाँक 21-02-2021 को विकासखण्ड करौंदीकलां के शोधनपुर में मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में “सारे बन्धन तोड़ो-मोस्ट समाज जोड़ो” सम्मेलन प्रदीप यादव के संरक्षण में सम्पन्न हुआ तथा कार्यक्रम का संचालन मोस्ट आई.टी. मैनेजर गुरु प्रसाद निषाद ने किया।

उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद गुरुजी ने कहा कि अनैतिक व अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने-जितवाने के मंसूबो पर रोक लगाई जाएगी और आगामी चुनावों में समाज के उन्नति के लिए संघर्षशील साथियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मोस्ट समाज जोड़ो और जागरूक करने का कार्यक्रम गाँव-गाँव किया जाएगा।

जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि जाति और धर्म के वायरस को समाप्त करने के लिए समाज मे एंटी वायरस डालकर बहुमत का समाज बनाने का काम कर रहा है मोस्ट कल्याण संस्थान।

कार्यक्रम को मोस्ट जिला सह संयोजक संतोष सोनकर, विक्रम निषाद (नेता जी), शिक्षक राम नारायण यादव, दीन मोहमद ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *