Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सड़क निर्माण कार्य पुरा होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी – डमरूधर पुजारी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • सड़क निर्माण नवनीकरण का विधायक डमरूधर पुजारी ने किया भूमिपूजन 

मैनपुर। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ध्रुर्वापारा से तेलनदी ओडिसा सीमा तक 2.30 किलोमीटर लागत 72.72 लाख रूपये के मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना नवीनीकरण निर्माण कार्य का आज शुक्रवार को बिन्द्रानवागढ विधायक डमरूधर पुजारी ने पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस दौरान श्री पुजारी ने कहा कि इस सडक के निर्माण से क्षेत्र के लोगो को आवगमन में सुविधा मिलेगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत फलसपारा के सरपंच जलधंर नागेश, ओंकार लाल, उवासु नागेश, लंबोदर नेताम, नोहर नेताम, निरजंन नेताम, सदन यादव, तुलाराम नागेश, नन्हे सोनवानी, श्री शंकर, अरविंद सोम, भाजपा महामंत्री देवभोग सोनसाय ओंटी एंव बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।