Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के बाघ नाला में विधायक डमरूधर पुजारी के प्रयास से पुल निर्माण के लिए 3 करोड़ 47 लाख की राशि स्वीकृत

  • विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि राजापडाव से गौरगांव तक अडगडी, शोभा, जरहीडीह सभी नदी नाले में पुल निर्माण के लिए प्रयास जारी
  • न्यूज रिपोर्टर, शेख़ हसन खान

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के राजापडाव से गौरगांव 22 किलोमीटर तक लगभग दो वर्ष पहले करोडो रूपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत पक्की सडक का निर्माण किया गया है लेकिन इस 22 किलोमीटर सडक में चार प्रमुख नदी नाले अडगडी, जरहीडीह, शोभा, एंव बाघ नदी में पुल निर्माण नही किये जाने के कारण करोडों रूपये के सड़क का कोई औचित्य नजर नही आता बारिश के साथ ही इस क्षेत्र के नदी नाले में बाढ़ आ जाने के कारण आवगमन पुरी तरह बाधित हो जाता है और इस क्षेत्र के लगभग 65 से ज्यादा ग्रामों पाराटोला का सम्पर्क तहसील मुख्यालय मैनपुर से कट जाता है। राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा इन प्रमुख नदी अडगडी, जरहीडीह, शोभा, एंव बाघ नदी में पुल निर्माण के लिए लंबे समय जंहा एक ओर मांग किया जा रहा है। वही लगातार प्रशासन को आवेदन भी दे रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार राजापडाव गौरगांव मुख्य मार्ग में बिन्द्रानवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी के प्रयास से बाघ नाला में पुल निर्माण के लिए 03 करोड 47 लाख 56 हजार की प्रासशकीय स्वीकृति 07/06/2021 को मिली है। छत्तीसगढ रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्लपमेंट कार्रोरेशन लिमिटेड बजट सडको की पुल की प्राशासकीय स्वीकृति मिली है।
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी ने स्वीकृत आदेश की काफी पत्रकारों को उपलब्ध कराते हुए बताया कि उनके द्वारा राजापडाव गौरगांव मुख्य मार्ग में अडगडी, जरहीडीह, शोभा, एंव बाघ नदी एंव गरहा पुल जो क्षतिग्रस्त हो गया है। यह पुल निर्माण के लिए पिछले ढाई वर्षो से लगातार प्रयास किया जा रहा है।

छत्तीसगढ रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्लपमेंट कार्रोरेशन लिमिटेड रायपुर द्वारा राजापडाव गौरगांव मार्ग पर बाघ नाला पर पुल निर्माण के लिए 347.56 लाख रूप्ये की स्वीकृति मिल गई है, जिससे बाघ नाला में बडे पुल का निर्माण किया जायेगा और इस क्षेत्र के लोगों को आने जाने में सुविधा होगी, श्री पुजारी ने आगे कहा कि उनके द्वारा अडगडी, जरहीडीह, शोभा नदी में भी पुल निर्माण के लिए मांग किया गया है। जल्द ही इन नदी नाले में भी पुल निर्माण की स्वीकृति मिल जायेगी, विधायक श्री पुजारी ने कहा लगातार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *