विद्युत विभाग के नवसृजित वितरण केंद्र स्थापित होने से विद्युतभार और अवरोध कम होगा : संजय नेताम
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- बिन्द्रानवागढ़ में सीएसपीडीसीएल के नवसृजित विद्युत वितरण केंद्र का जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
मैनपुर । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिन्द्रानवागढ़ में स्थापित नए विद्युत वितरण केंद्र का उद्घाटन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, अध्यक्षता ग्राम पंचायत बिन्द्रानवागढ़ की उपसरपंच रीना सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गुंजेश कपिल,अजय वाजपेयी आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई तथा मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत फीता काटकर नवसृजित विद्युत वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि* नवसृजित विद्युय वितरण केंद्र की सौगात मिलना बहुत ही खुशी की बात है। राज्य की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार वनांचल के लोगों को विद्युतीकरण की सुविधा के साथ साथ विद्युत वितरण और उनके विस्तार के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। बिन्द्रानवागढ़ ने नए विद्युत वितरण केंद्र की स्थापना के साथ ही अब यहाँ जेई की पदस्थापना होगी।जिसका लाभ 57 गांवों के 4920 उपभोक्ताओं को होगा। नए विद्युत वितरण केंद्र की स्थापना से विद्युत अवरोध और विद्युत भार अब कम होगा जिससे आमजनों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेंगी। पहले मैनपुर विद्युत वितरण केंद्र के अधीन यह गांव आते थे जिसके कारण विद्युत आपूर्ति में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब नए वितरण केंद्र की सौगात मिलने से आप सबको विद्युत आपूर्ति में कोई भी अवरोध उत्पन्न नहीं होगा।
उपसरपंच रीना सिन्हा ने कहा कि* नया वितरण केन्द्र बन जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेंगी उन्हें किसी भी विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गुंजेश कपिल ने कहा कि* प्रदेश सरकार जनहित के कार्य के लिए सदैव तत्पर है,सड़क बिजली पानी एवं शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता हैं। बिन्द्रानवागढ़ में जेई ऑफिस और नए विद्युत वितरण केन्द्र में आमजनों को अपनी समस्या का समाधान और सुविधा मिल सकेगा। कार्यक्रम में कुलदीप खरे,अजगर खान,छबि राम उपसरपंच सनड़बरी,उमेश दाऊ पंच,पार्वती यादव पंच,चमेली ध्रुव
कार्यक्रम के सफल संचालन के दौरान विद्युत विभाग की ओर से अधीक्षण अभियंता महासमुंद एस. कंवर, कार्यपालन अभियंता गरियाबंद पी.के.साहू,सहायक अभियंता एस. के.बंजारे,के.पी.वैका, कनिष्ठ अभियंता शेखर चौधरी तथा तकनीकी कर्मचारी कांतिलाल यादव,घनश्याम बंजारे, भूपेश्वर ध्रुव,संतोष कुर्रे,डेविड सोनी, कार्यालयीन कर्मचारी कांता सिंह ,संजय कुमार, वारिद भूषण,ओंकार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी उपभोक्ताओं ने नए कार्यालय के खुलने को लेकर हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री भोगेन्द्र सिन्हा, कार्यालय सहायक द्वारा किया गया।