Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एक हाथ से विकलांग प्रमिला साहू बनी क्षेत्र के महिलाओं के लिए मिशाल, आगरबत्ती का बनाकर हजारों रूपये का आय प्राप्त करती है

  • महिला दिवस पर विशेष : महिला दिवस पर आदिवासी क्षेत्र मैनपुर विकासखण्ड के भेजीपदर के प्रमिला साहू की सफलता की कहानी
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – आज की महिलाए दुसरे पर निर्भर नही है वह हर मामले में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र है और पुरूषों के बराबर सब कुछ करने में सक्षम भी है। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम पंचायत भेजीपदर में निवास करने वाली कुमारी प्रमिला साहू एक हाथ से विकलांग है, लेकिन कभी भी विकलांगता उनके सामने कमजोरी नही बनी और विकलांगता से संघर्ष कर आज वह प्रतिमाह आगरबत्ती बनाकर हजाराें रूपये का मुनाफा प्राप्त कर रही है जिससे, उनका जीविकाउपार्जन बेहतर ढंग से हो रहा है जो पुरे क्षेत्र के महिलाआें के लिए एक मिशाल है।

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 65 किलोमीटर दुर मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम भेजीपदर में निवास करने वाली प्रमिला साहू उम्र 35 वर्ष ने चर्चा में बताया कि जब वे कक्षा 5 वी में पढाई कर रही थी तो अपने सहेलियों के साथ गांव के बाजार हाट में खेल कूद कर रही थी। अचानक गिर जाने दाहिना हाथ टुट गया मा बांप की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हे बडे अस्पताल ईलाज के लिए उस समय नही ले जा पाये साथ ही जडी बूटी से ईलाज करवाया गया, लेकिन इससे उसका हाथ ठीक नही हुआ, बल्कि हाथ में घाव होकर वह बढने लगा तब ओडिसा धरमगढ ले जाकर उनका हाथ को कटवाना पडा।

कुमारी प्रमिला साहू आगे बताती है एक हाथ से कट जाने से उन्हे काफी दुख हुआ और वे काफी दिनों तक अपने आप को असहाय महसूस करने लगी लेकिन उन्होने हौसला के साथ काम लिया साथ ही कुछ करने की ठानी जिससे उनका भविष्य बेहतर ढंग से गुजर बसर हो सके। उन्होंने राष्ट्रीय अजीविका मिशन से वर्ष 2019 में जुडी और आगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण लिया साथ ही इसका मशीन घर में लगाकर अब प्रतिमाह 3 से 4 हजार रूपये आय प्राप्त कर रही है। उन्होने आगे बताया कि पांच बहन है और एक भाई पिताजी खेती किसानी करते है। उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को आने वाले हर कठिनाई से डटकर मुकाबला करने का संदेश देते हुए सभी को महिला दिवस की बधाई दी है।

निःशक्त येाजना का नहीं मिल रहा है लाभ

एक तरफ केन्द्र और राज्य सरकार निःशक्त जनों के लिए अनेक योजनाए संचालित कर रही है, जिसका लाभ लेकर निःशक्तजन को सशक्त बनाने कार्य किया जा रहा है लेकिन इस विकासखण्ड के भेजीपदर के कुमारी प्रमिला साहू जो कक्षा 12 वीं तक की पढाई की है, और आज आरगबत्ती बनाकर जीविकाउपार्जन कर रही है, पर इन्हे निःशक्त येाजना के तहत कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि इनके द्वारा कई बार आवेदन संबधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया है ।

राष्ट्रीय अजीविका मिशन बिहान के विकासखण्ड मैनपुर कार्यक्रम प्रबंधक हेमंत तिर्कि ने बताया कि प्रमिला साहू बिहान योजना के तहत जुडकर आज महिलाओं के लिए एक मिशाल बना है, उन्होेने इसके लिए जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा , मैनपुर जनपद पंचायत के सीईओ नरसिंह ध्रुव के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए प्रमिला साहू को निःशक्त योजना के तहत शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *