Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री पटनायक की पहल से 5 टी सेवा के लिए अब दो नए थाना अनुगुल जिले में 

  • रिपोर्टर दिलीप कुमार चोपदार, अंगुल
  • वर्चुअल मोड़ में उद्घाटन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी के द्वारा हुए 

अनुगुल। जिले के बलराम प्रसाद, एक नए थाना एवं छेंडीपदा अंचल के बागड़िया में एक नए थाना का उद्घाटन उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी द्वारा वर्चुअल मोड पर किया जा चुका है ।

उद्घाटन समारोह के दौरान उत्तर केंद्रअंचल डीआईजी ब्रजेश राय उपस्थित रहते रहे। उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि 5 टी सेवा के लिए लोगों के पास पहुंचाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा अंगुल जिले में नए दो थाना का स्थापना हुआ है। लिहाजा लोग कानून व्यवस्था की सुविधा अपने घर के पास पाने के लिए सक्षम होंगे। इसलिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद भी अर्पण किए हैं। इस दौरान तालचेर विधायक ब्रज किशोर प्रधान भी मौजूद रहते हुए सभी को उत्साहित किए थे। मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद अर्पण किए थे।