Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम की पहल से अब सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रगान के पश्चात कार्यालय का कार्य होगा प्रारंभ 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर अनुविभाग अंतर्गत एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम की पहल से अब प्रतिदिन राष्ट्रगान के पश्चात कार्यालय का कार्य प्रारंभ होगा एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह लगातार शिकायत मिल रही है कि अनुविभाग मैनपुर के कई कार्यालय समय पर नहीं खुल रहे हैं ।कार्यालयों में कई अधिकारी कर्मचारी कार्यालयीन समय पर उपस्थित नही हो रहे हैं, जिसके कारण शासकीय कार्यों को सम्पादित करने में विलम्ब हो रहा है।

मैनपुर एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम ने सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी कर आदेशित किया है कि अपने संबधित कार्यालय में प्रतिदिन समय प्रातः 10ः05 में राष्ट्रगान करने के पश्चात ही कार्यालय का कार्य शुरू किया जायेगा। इस दौरान एसडीएम मैनपुर द्वारा कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान यदि इस आदेश की अवहेलना करते हुए पाये जाने पर संबधित अधिकारी कर्मचारी के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

ज्ञात हो कि लंबे समय से मैनपुर क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों शासकीय दफ्तरों में समय पर अधिकारी कर्मचारी नही पहुंचने की शिकायत मिल रही है, साथ ही कई विभाग के अधिकारी गरियाबंद में बैठक का बाहना कर दो तीन तीन दिन गायब हो जाते है और दूर दूर से लोग अपने समस्याओं के समाधान के लिए जब शासकीय कार्यालय पहुंचते है तो उन्हे अधिकारी कर्मचारियों की अनुपस्थिति में उनका काम नहीं हो पाता कई कई दिनों तक चक्कर लगाते देखा जाता है। मैनपुर एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम के इस पहल के बाद अब सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रगान में उपस्थित होना पड़ेगा जिससे अधिकारी कर्मचारी समय पर पहुचेंगे और इसका लाभ आम जनता को मिलेगी एसडीएम की इस पहल से क्षेत्र के लोगों ने प्रशंसा किया है।