Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कमार समाज के राष्ट्रीय महासचिव एवं अधीक्षक गाडांराय सोरी का आकस्मिक निधन से शोक की लहर

  • रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद

तहसील मुख्यालय मैनपुर से 08 किलोमीटर दुर ग्राम बोईरगांव के वरिष्ठ नागरिक एवं आदिवासी कमार बालक आश्रम झरियाबाहरा के अधीक्षक गांडाराय सोरी उम्र लगभग 50 वर्ष का आज रविवार सुबह हृदय गति रूक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। गांडाराय सोरी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर मैनपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई। गांडाराय सोरी ज़हां एक ओर आदिवासी कमार बालक आश्रम झरियाबाहरा में लंबे वर्षों से अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे, तो वही विशेष पिछडी कमार जनजाति भुंजिया आदिवासी बच्चो के जीवन स्तर को उपर उठाने उनके द्वारा कमार जनजाति बोली और संस्कृति के अनुसार अलग से कमार बच्चों को शिक्षा दिया जा रहा था, जिसमें विशेष पिछडी कमार जनजाति के बच्चों को उनके रहन सहन संस्कृति के बारे में बताया जाता था, साथ ही कमार बोली में पढ़ाई करवाई जाती थी जो अपने आप में एक मिशाल है।

वही विशेष पिछडी कमार जनजाति के विकास के लिए उनके द्वारा समाज में विशेष योगदान दिया जाता था, जिसके चलते उन्हे कमार समाज के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया था। आज 16 मई दिन रविवार को अचानक सुबह गाडाराय सोरी के निधन के खबर लगते ही पुरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई। गाडाराय सोरी के निधन पर कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, मुख्यकार्यापालन अधिकारी मैनपुर नरसिंह ध्रुव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर.सिंह, बी.आर.सी.सी यशंवत बघेल, ग्राम पंचायत बोईरगांव के सरपंच सहदेव साण्डे, पूर्व जनपद सदस्य सुखचन्द्र ध्रुव, पूर्व सरपंच रामसिंह मांझी, हिरौंदी मांझी, अधीक्षक सतोष मरकाम, दामोदर नेगी, मुकेश ठाकुर, मनोहर राजपुत, खन्नारामटेके, श्री चिंडा, नागेन्द्र राणा, गोंविद पटेल, संतोष पटेल, शेख इमामुद्दीन, बी.एस.पोर्त, हीरालाल बरिहा, मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर, दशरथ नेताम, महेश कुमार नेताम, पनकुराम नेताम, मधुराम नेताम, धनसाय सोरी, सुनाराम सोरी, बहरू नेताम, नवतुराम नेताम, मयाराम नेताम, बृज सोरी, वासुदेव सोरी, दानवीर सोरी, ईश्वर नेताम, बिजउराम नेताम,पनुउराम नेताम, रामदयाल नेताम, सोपसिंह नेताम, देवीसिंह सोरी, चमार सिंह सोरी, सन्तु नेताम, मोहन सिंह नेताम, मेहत्तर सोरी, पतिराम नेताम, बाबूलाल नेताम, लखन सोरी, बिरसिंह सेारी, गिरधारी, भोजलाल सहित क्षेत्र के लोगो ने दुख व्यक्त करते हुए उन्हे श्रध्दाजंली अर्पित किया है।

वही दुसरी ओर कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी ने अपने शोक संदेश में कहा कि कमार समाज के विकास और उत्थान के लिए कमार समाज के राष्ट्रीय महासचिव गांडाराय सोरी द्वारा पुरे जिला में जो प्रयास किया गया है, और जो कार्य किया जा रहा था उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए उनके द्वारा जो विशेष क्लास लगाई जा रही थी। वह अपने आप में एक मिशाल है। श्री बनसिंह सोरी ने आगे कहा कि गांडाराय सोरी का निधन कमार समाज के लिए बहुत बडी क्षति है जिसे कभी पुरा नहीं किया जा सकता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *