गरियाबंद खाद्य अधिकारी के ऊपर महिला ने जान से मारने और छेड़खानी का लगाया आरोप, मामला दर्ज
- रिपोर्टर गोलू वर्मा, गरियाबंद..
गरियाबंद जिले में है इस तरह का पहला मामला है कि किसी भी विभाग के बड़े अधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी के साथ ऐसी गंदी हरकत का आरोप है कि इस वजह से इन दिनों गरियाबंद जिला प्रशासन में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला कुछ इस प्रकार है कि जिला प्रशासन के खाद्य विभाग के जिम्मेदार जिला अधिकारी के ऊपर दैनिक वेतन भोगी रूप में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने जो कि खाद्य विभाग में पदस्थ है और राजिम थाना क्षेत्र की है। उसने अपने अधिकारी के ऊपर केबिन में बुलाकर छेड़खानी करने व जान से मारने की धमकी व मोबाइल फोन पर गंदे गंदे एमएमएस करने का आरोप लगाया है।
उक्त महिला ने सिटी कोतवाली गरियाबंद में लिखित शिकायत दर्ज की है जिसमें अधिकारी द्वारा छेड़खानी हुआ जान से मारने का आरोप लगाया है, जिसको देखते हुए पुलिस ने प्रारंभिक जांच में सही पाया गया और खाद्य अधिकारी के खिलाफ 354 ,506, खा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस प्रकार खाद विभाग पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ था। जहां राशन कार्ड बनाने में हेराफेरी और चावल घोटाले व चावल दुकानों में चोरी मामले ठंडे नहीं हुए कि जिला खाद्य अधिकारी के ऊपर इतना बड़ा संगीन आरोप लग जाना विभाग के कार्यप्राली पर सवालिया निशान लगता है जिसमें अधिकारी गलत हो तो आगे उनके विभाग पर कैसे भरोसा किया जाए।