राजीव गांधी के गोद कुल्हाड़ी घाट की महिला बल्दी बहु एवं गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत पर जांच पड़ताल कराने युवा कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
1 min read- उमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद पिपरछेड़ी कला
गरियाबंद। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के गोद कुल्हाड़ी घाट की महिला बल्दी बहु एव गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत। यह बिना पैसे सब न देने की विरोध स्वरूप युवा कांग्रेस द्वारा विज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें बताया गया कुल्हाड़ी घाट में जिस महिला बाहुबली बाई के बच्चे एवं महिला की मौत वे कांग्रेस पार्टी के शीर्षक भारत रत्न स्व राजीव गांधी ने उनके निवास पर जाकर कंदमूल खाया था। और उनके परिवार की देखरेख की बीड़ा कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के समय-समय पर उनके मदद किया करते थे। जिनकी बीते दिन बहू एवं बच्चे के गर्भावस्था में मैनपुर से रेफर किया गया था जिसमें चार गाड़ी बदलते हुए वह रायपुर जाने की बजाय किसी 102 वाहन चालक के द्वारा अभनपुर के निजी चिकित्सालय में कैसे पहुंच गई और निजी चिकित्सालय में डिलीवरी के दौरान बच्चा और मां की मौत हो गई और अभनपुर के प्राइवेट अस्पताल मैं बिना पैसे के सव देने से किया इनकार ऐसी स्थिति में उक्त अस्पताल की पंजीयन निरस्त कराने की मांग किया गया।
वही इतनी परेशानी के बाद कर्ज लेकर वे अपने घर पहुंचे तब जाकर के अंतिम संस्कार हो पाया यह दुर्भाग्य का भविष्य है। ऐसे अमानवीय व्यवहार करने वाले प्रदेश सर्वाधिक पिछड़ी जनजाति के साथ ऐसे अस्पताल का पंजीयन तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए भविष्य में हमारे छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश सरकार कि जो मनसा है। आम लोगों तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचा व बराबर पहुंच रहे हैं। और भविष्य में इसी तरह का कोई भी अस्पताल ऐसे दूर साहस कार्य ना कर सके वही ज्ञापन में जिलाधीश से कहे इसमें तत्कालीन कार्यवाही करते हुए अभनपुर के उक्त अस्पताल की पंजीयन को तत्काल निरस्त करें ताकि हमारी भूपेश सरकार की मंशा आम जनों की स्वास्थ्य को लेकर फलित भूति हो सके।
अगर अस्पताल का पंजीयन निरस्त नहीं होता है तो जिला युवा कांग्रेस के द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई