Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देश पर जनचौपाल में पहुंची महिला

1 min read
  • निर्देश के बाद पुत्र के नाम राशनकार्ड तत्काल जारी किया गया
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले जनचौपाल में आज आवेदन लेकर पहुंची महिला उसके पुत्र के नाम तत्काल राशनकार्ड जारी किया गया। कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया। आवेदन लेकर पहुंची महिला श्रीमती गिरजा साहू पति चम्पेश्वर साहू कुरूद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम डांडेसरा की निवासी है। धमतरी जिले में इनके नाम पर प्राथमिकता राशनकार्ड जारी है।

श्रीमती गिरजा अपने माता-पिता के पास गरियाबंद जिले में विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत कोपरा में निवासरत हैं। उन्होंने अपने आवेदन में गरियाबंद जिले में राशनकार्ड की मांग की थी। इस आधार पर खाद्य अधिकारी धमतरी से संपर्क कर राशनकार्ड को तत्काल गरियाबंद स्थानांतरण किया गया। उक्त कार्ड को तत्काल जिले के ग्राम पंचायत कोपरा में संलग्न कर जारी किया गया। अब आवेदिका अपने निवास ग्राम से ही खाद्यान्न का उठाव कर सकेगी। उन्होनें जनचौपाल में तत्काल निराकरण के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया हैं।