Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिहान योजना के तहत महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है – संजय नेताम

Women are becoming self-reliant under Bihan scheme - Sanjay Netam
  • राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन 21 पंचायत के महिला समूह की महिलाएं हुई शामिल
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर ब्लाक के ग्राम गोहरापदर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रेरणा महिला संकुल संगठन गोहरापदर स्वयं सहायता समुहो द्वारा आजीविका शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य धनमती यादव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती नंद कुमारी राजपूत, ग्राम पंचायत उपसरपंच अल्तमस खान, पुर्व सरपंच व सेवादल अध्यक्ष मेघराम बघेल, ग्राम गोहटिया देवोराम नेताम प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन विहान के महिलाओ द्वारा अतिथियो को फुल माला ओर आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया। पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नंद कुमारी, जिला पंचायत वन सभापति धनमती यादव द्वारा मिडिल स्कुल मैदान में बिहान बाजार का फीता काटकर शुभारंभ किया गया जहा बिहान की महिला समूहों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादो की बिक्री के लिए बिहान बाजार के माध्यम से स्टाल लगाया गया

जिसमें आंवला का अचार, आगरबत्ती निर्माण, होटल सब्जी बाडी, मूर्गी पालन, गुण उत्पादन, किराना दुकान फैंसी स्टोर के स्टाल लगाये गये। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय नेताम ने कहा महिलाओं ने बिहान से जुड़ कर ये साबित कर दिया कि वे पुरुषों से कम नहीं ह आप लोगों ने सरकार के योजना से लाभ लेकर छोटे से लेकर बड़े बड़े व्यापार कर रहे हैं। आप ने दुनिया को दिखा दिया कि महिलाये किसी कम नहीं। श्री नेताम ने आगे कहा भूपेश बघेल सरकार अनेक योजनाआें केे माध्यम से महिलाओ के हित में योजनाए संचालित कर रही है।

इन योजनाआें का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेकर महिलाए आत्मनिर्भर बने। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हेंमत तिर्की, सलमा शेख, रेवती मनहरे, अनिता पान्डे, चन्द्रिका यादव, सेन्दुका यादव, विणा तिवारी, वृंदा दौरा, पिन्की यादव, गणेसिया हरपाल, कुन्ती, कस्तुरी, ममता पाथर, हेमलता सागर, छबीना, सुभद्रा, अनिता शर्मा, ललिता सोमवंशी, कस्तुरी बाई, नोम कुमार, सविता कश्यप, कुन्ती यादव, त्रिलोचनी साहू, सुरेश,विजय रात्रे सहित 21 पंचायत के बिहान महिला व ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *