Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नाल्को के 43वीं फाउंडेसन डे पर उत्साह के साथ नई उमंग में दिखा महिला सशक्तिकरण 

1 min read
  • रिपोर्टर, दीलिप कुमार चोपदार
  • डा. सतोरुपा बतौर मुख्य अतिथि अपना योगदान देते हुए महिलाओं के लिए उदाहरण बने

अनुगुल : नाल्को के ४३वी फाउंडेशन डे उत्साह के साथ मनाते हुए नई उमंग एवं आशा सभी के मन में संचार हो गया है l अनुगुल नाल्को के जन्मदिन पर स्वतंत्र निर्देशक डा: सतोरूपा बतौर मुख्य अतिथि अपना योगदान देते हुए चार चांद लगा दिए थे एवं महिलाओं के लिए उदाहरण बनते हुए महिला सशक्तिकरण की नमूना पेश किए थे l मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व निदेशक ( पीऐंडटी) निहार रंजन महांती अपना योगदान देते हुए सभी को उत्साहित किए थे ।

मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानित अतिथियों को बाजा नगाड़े के साथ नाल्को की ओर से भव्य स्वागत करते हुए मंच पर लाया गया था l अतिथियों द्वारा भारतीय संस्कृति अनुसार दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। ग्रुप जनरल मैनेजर मनी प्रसाद सामल (एच एंड ए ) एस एंड पी प्रोग्राम को कॉर्डिनेट करते हुए अतिथियों को स्वागत किए थे। इस दौरान नेशनल अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड , अनुगुल के कारवाही निदेशक (एस एंड पी ) भीमसेन प्रधान योगदान देते हुए सभी का हौसला बुलंद किए थे। सभी अतिथियों द्वारा नाल्को के बारे में एवं नाल्को द्वारा देश कि विकास में सहभागिता तथा अन्य पहलू के बारे में अपना अभिभाषण के दौरान उपस्थित सभी को अवगत कराए थे। नाल्को के जन्मदिन कार्यक्रम शाम को और भी रंगीन बना दिया था। ओडीसी नृत्य तथा अन्य डांस एवं रंगारंग कार्यक्रम आदि सभी का मन मोह लिया था। कड़ाके की ठंड के बावजूद सभी वर्ग के लोग सम्मिलित होते हुए कार्यक्रम का लुफ्त उठाकर अतिथियों के अभिभाषण सुनकर मंत्रमुग्ध होते हुए बैठे हुए नजर आ रहे थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को अपना उल्लेखनीय योगदान हेतु पुरस्कृत किया गया था।

कार्यक्रम का आयोजन नाल्को नगर स्थित गोपाबंधु पार्क के निकट एक ओपन एयर पंडाल में किया गया था जिसमें सभी वर्ग के लोग सम्मिलित हुए थे l इस अवसर पर प्रेस मीडिया एवं नाल्को कॉर्पोरेट के बीच भाव आदान-प्रदान एवं कम्युनिकेशन हेतु एक गेट टुगेदर का आयोजन ऑफीसर्स क्लब परिसर में किया गया था l

एक नज़र इधर भी देखे...