Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महिलाओं को आधिकारों के प्रति रहना होगा सजग – हिमांचल ध्रुव

  • मैनपुर पुलिस द्वारा ग्राम जाडापदर में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलेामीटर दुर ग्राम पंचायत जाडापदर में आज मैनपुर पुलिस द्वारा महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्राम के महिलाए व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मैनपुर थाना के ए.एस.आई हिमांचल ध्रुव, जाडापदर के सरपंच हरचन्द्र ध्रुव, उपसरपंच हीरा सिंह ध्रुव, प्रधान आरक्षक दिलीप सिन्हा, भुपेन्द्र पैकरा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इस दौरान गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर के मार्गदर्शन एंव एसडीओपी पुलिस मैनपुर रूपेश कुमार डांडे थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम के विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व ग्राम जाडापदर में शादी समारोह के दौरान नशे में धुत चार युवकों द्वारा एक ग्रामीण की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी, जिसके चलते इस ग्राम में महिला जागरूकता कार्यक्रम के साथ नशा उन्मुलन कार्यक्रम का आयोजन पुलिस विभाग मैनपुर द्वारा किया गया।

इस दौरान ए.एस.आई हिमांचल ध्रुव ने महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं को उनके अधिकार व कर्तव्य की जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं से अपील किया गया कि अपने आसपास क्षेत्रो में होने वाले अपराधों का विरोध खुलकर करें और अपराध तथा अपराधियो के बारे में तत्काल पुलिस को अवगत कराये, जंहा भी नशा खोरी व शराब जुआ सट्टा की जानकारी मिले बगैर डरे इसकी जानकारी दे। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने एंव अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करना चाहिए महिलाओं को पुरूषों को मुकाबले सभी क्षेत्रो में बराबर का सम्मान मिला है। ग्राम पंचायत जाडापदर के सरपंच हरचन्द्र ध्रुव ने कहा पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से क्षेत्र के लोगो को अनेक कानून के बारे में जानकारी हासिल हुआ है, गांव में क्षेत्र में कोई भी गलत काम हो रहा हो तो तत्काल इसकी सूचना ग्राम पंचायत व थाना को दे। उन्होने आगे कहा कि आज के युवाओं को नशापान से दुर रहने की जरूरत है। नशापान के चलते गंभीर अपराध में ईजाफा हो रहा है और इसके लिए हम सब को सामने आने की जरूरत है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के पंच कमला बाई, हमेन्द्री बाई नागेश,थानवर धावडे, सचिव दशरू जगत, राजकुमारी बघेल, अनुराधा दुबे, संत कुमारी, बासिन बाई नागेश, आईसा बेगम, सुकन बाई कश्यप, ताराबाई बंजारा, कमला बाई बंजारा, बिमला बाई बंजारा, जानकी बाई, आरक्षक भुपेन्द्र पैकरा, विक्रम साहू, चन्द्रशेखर ध्रुव, भारत नेताम एंव ग्रामीण जन बडी संख्या में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *