Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमत को लेकर महिला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

1 min read

राजनांदगाँव । महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री सुष्मिता देव जी के निर्देशानुसार व प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती फूलो देवी नेताम जी के आदेशानुसार एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण की अध्यक्षा श्रीमती रामछत्री चंद्रवंशी जी व शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती रोशनी सिन्हा जी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रसोई गैस पेट्रोल डीजल व घरेलू सामग्री के बढ़ते हुए दामों के विरोध में राजनांदगांव जिला मुख्यालय में कलेक्टेड परिसर के सामने फ्लाईओवर के नीचे चूल्हा जलाकर धरना प्रदर्शन किया गया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौंपा गया ।

इस बीच जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण की अध्यक्षा रामछत्री चंद्रवंशी जी ने केंद्र सरकार लगातार रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर रही है इससे रसोई का बजट बिगड़ गया है जिसके चलते चूल्हा जलाने की नौबत आ गई है इसलिए दाम को कम करने के लिए मोदी सरकार को जमकर कोसा ।

शहर अध्यक्षा रोशनी सिन्हा जी ने कहा केंद्र सरकार के द्वारा डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़ते हुए कीमतों को लेकर कहा कोरोना काल से अभी उभरे नहीं है और लोगों के पास कोई काम धंधा नहीं है इस बीच लगातार महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ाया जाना उचित नहीं है यह सरकार की नाकामी है इस विषय को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया व केंद्र सरकार की जमकर बखिया उखेड़ी ।

इस बीच ग्रामीण महिला कांग्रेस की वक्ताओं ने अपनी बात रखी श्रुति शुक्ला, किरण देउडकर, कांति भंडारी, संध्या साहू, जमुना साहू, रुकमणी देवांगन,नलिनी मेश्राम, वीणा सिन्हा इसी की में शहर महिला कांग्रेस की वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी निखत परवीन खान, प्रीति वैष्णव, प्रज्ञा गुप्ता,ज्योति शर्मा,अनिता बक्शेरिया,लीना पटेल,दुलारी साहू, श्रीमती हेमा देशमुख, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, श्री किशन खंडेलवाल, धनेश पाटिला, सूर्यकांत जैन, कमलजीत सिंह पिंटू, एजाजुद्दीन रहमान, सुरेंद्र वैष्णव, बबलु कसार, महेन्द्र यादव आदि वक्ताओं ने मोदी सरकार को जमकर खदेड़ा ।

इस बीच ग्रामीण व शहर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही फराह खान, सबीना नसीन, खैरून निशा, पूर्णिमा नागदेवे, निशा साहू, चंद्रिका वर्मा, अंजलि धावडे, किरण मेश्राम, पदमा बाई, गायत्री साहू, ललिता साहू, गीता, अंजु, कांताबाई, हुमन बाई, शकुन साहू, रश्मि चौधरी, कमलाबाई, संगीता गजभिए, पुष्पा वर्मा, जाहिदा बेगम, रेखा जंघेल, अरुणा देवांगन, मंजूषा मुंडेल,नसीम, श्रद्धा राव, सलमा बानो, जमुना साहू, जाहिदा बेगम, कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, पिंकू खान, विकास अग्रवाल, बसंत बहेकर,बबलू कसार, शारदा तिवारी, केशव पटेल,गेमु कुंजाम, मोहम्मद इब्राहिम, राजू, भाई विजय वर्मा, प्रवीण मेश्राम, संजीव सिंघल, रूपेश दुबे, शशिकांत अवस्थी, अंगेश्वर देशमुख, निर्मला वर्मा खिलेश बंजारे, निसार अली, विजेश श्यामकर, आफताब आलम, नासिर जिंदरान, आसिफ अली, विशु अजमानी, अशोक फडणवीस आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम का मंच संचालन विभा साहू द्वारा किया गया व आभार व्यक्त दक्षिण ब्लॉक की अध्यक्षा प्रतिमा बंजारे द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *