Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज के बनने पर जिला पंचायत गरियाबद उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशव्यापी बूथ चलो अभियान के तहत देवभोग ब्लॉक के अभियान प्रभारी संजय नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने देवभोग ब्लॉक के बूथों पर जनसंपर्क कर शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जिसमें करचिया, खुटगांव के 2 बूथ तुआसमाल, गोहरापदर, पीटापारा, सुकलीभाठा, धुपकोट और दरलीपारा मिलाकर कुल 9 बूथों पर जनसंपर्क किया गया। इस दौरान ग्राम तुअसमाल एवं गोहरापदर में बस्तर लोकसभा के सांसद दीपक बैज को छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने संजय नेताम के नेतृत्व में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने युवा नेता के हाथों में कमान सौंपकर नया संदेश दिया है। पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के नेतृत्व में जिस प्रकार की सफलता पार्टी ने अर्जित की है। वह दीपक बैज जी के अध्यक्षीय कार्यकाल में निश्चित ही बरकरार रहेगी और भूपेश बघेल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत इस बार 75 सीटों के लक्ष्य को पारकर पुनः प्रचंड बहुमत से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

इस मौके पर देवभोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता तरुण नागेश,युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष निराकार डोंगरे, ब्लॉक महामंत्री सिद्धार्थ निधि,वरिष्ठ कार्यकर्ता मेघनाथ नागेश, महेश नागेश, विनोद प्रधान,राजेन्द्र ठाकुर, गिरधर नेताम, हिरणसिंह मांझी, घनश्याम मरही, कमुराम नायक, बामदेव नायक, राहशो नागेश, कैलास सोनवानी, टुनुराम नागेश, लुदरसिह, छतरलाल नागेश, कुमारसिह दुर्गा छबिलाल नागेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।