Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन

1 min read

बिलासपुर:अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के द्वारा *असमानताओं का अंत करे, एड्स का अंत करें, महामारी का अंत करें* थीम पर आधारित विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमें समस्त स्वयंसेवको के द्वारा महाविद्यालय से इंदिरा आवास मस्तूरी तक एड्स जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा एचआईवी एड्स से बचने के उपाय नारे एवं स्लोगन तथा नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। विश्व एड्सजागरूकता दिवस पर महाविद्यालय  में ब्याख्यान भी आयोजित की गयी, जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा एड्स के कारण, लक्षण एवं सावधानियो की विस्तृत जानकारी दी गयी। श्री स्वप्निल राय, काउंसलर (स्वास्थ्य विभाग) द्वारा बताया गया कि मस्तूरी क्षेत्र में अब तक 115 लोग HIV से ग्रसित हो चुके है अतः सावधानी ही बचाव है सभी बच्चों से अपील की गयी कि वे ऐसी  कोई गलती ना करें जिससे इस बीमारी से ग्रसित हो।श्री मधुलाल साहू ने एड्स की जाँच के बारे में बताया। परिचर्चा के दौरान बच्चों जिज्ञासाओं को दूर कर उनके प्रश्नों का जवाब देकर श्री स्वप्निल राय ने सन्तुष्ट किया। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कांति अंचल द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। एड्स जागरूकता दिवस  पर संस्था के प्राचार्य डॉ डी आर साहू, डॉ दुर्गा बाजपेयी, डॉ सुजाता सैमुएल, डॉ बी एल मण्डलोई, एन सी सी लेफ्टिनेंट नीता जौहर, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कांति अंचल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना व रेड रिबन क्लब के सभी स्वयंसेवको सहित महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों  का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *