Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शहर में कोरोना को लेकर फीकी रही पूजा की रौनक

  • राजगांगपुर‌

डालमिया सीमेंट ने आनलाईन दर्शन की व्यवस्था की । राजगांगपुर‌, पूरे देश की तरह सीमेंट नगरी में भी दुर्गा पूजा में रौनक नदारत रही ।पूरे शहर में जहां आठ जगहों पर विशाल पंडाल में मां दुर्गा की आराधना की जाती थी वहीं इस बार शहर में केवल राठौर कालोनी भट्टा पाडा और ओसीएल कल्याण मंडप में ही मां की प्रतिमा स्थापित की गई वह भी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ।

विशाल पंडाल एवं मूर्तियों की जगह छोटे पंडाल में पांच फिट की मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया है । वहीं ‌लोगो के ‌पंडाल में प्रवेश पर प्रतिबंध है । साज सजावट भी ना के बराबर ही है । जिससे दुर्गा पूजा का माहौल पूरी तरह फीका पड गया । केवल विधान के निर्वहन के ‌लिए ही सभी पंडालों में औपचारिक रूप से पूजा की गई । जिसे लेकर डालमिया सीमेंट ने कल्याण मंडप में आन लाईन दर्शन की व्यवस्था की ताकी भक्त घर पर बैठ कर भी माता का दर्शन कर सकें ।

वहीं स्थानीय तालकी पाडा स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्र पूजन पूरे विधि-विधान के साथ किया जा रहा । वहां भी ‌भक्तो के एक साथ प्रवेश पर प्रतिबंध है । बग़ीचा पाडा ,डेली मार्केट लिपलोई समलेई मंदिर आईसीएल डेली मार्केट तारिणी मंदिर एवं रेलवे स्टेशन के निकट तारिणी मंदिर में विधिवद नवरात्र पूजन जारी है । मंदिरों में नवमी को एवं पंडालों में दशमी को पूजा का समापन एवं विसर्जन किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *