मैनपुर में ठाकुरदेव की जात्रा में विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति खुशहाली के लिए की गई कामना
- रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद
- ठाकुरदेव जात्रा के पश्चात ही खेती किसानी का कार्य किया जाता है प्रारंभ
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज ठाकुरदेव जात्रा मनाई गई। इस दौरान विशेष पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति, समृध्दि और खुशहाली की कामना की गई, सुबह 09 बजे नगर के झांकर, पुजारी, सिरहा, वरिष्ठ नागरिक गण ठाकुरदेव के दरबार में पहुंचे और विशेष पुजा अर्चना किया, साथ ही मैनपुर सहित पुरे क्षेत्र में सुख शाति समृध्दि खुशहाली की कामना की गई।
मैनपुर में वर्षो से मान्यता चली आ रही है, कि ठाकुरदेव के जात्रा के बाद ही वहा विशेष पुजा अर्चना कर जिस धान की बीज को ठाकुरदेव में चढाया जाता है। उसी बीज को सभी क्षेत्र के किसानों को प्रसाद के रूप में दोना में दिया जाता है, जिसे किसान ले जाकर बारिश होने पर अपने खेतो में छिड़काव करते हैं। पश्चात ही धान की बोआई और कृषि कार्य प्रारंभ किया जाता है।
ठाकुरदेव की पुजा अर्चना के बाद ही कृषि कार्य करने की परम्परा वर्षो से चली आ रही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से किशन नागेश, बलदेव राज ठाकुर, दिलवर पटेल, कांती पटेल, रूदेश्वर साहू, रामकृष्ण ध्रुव,गुमान यादव,ऐश कुमार, हेमलाल नागेश सहित बड़ी संख्या में मैनपुर पंचायतवासी उपस्थित थे ।