Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वाहन चालक पद पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 9 नवम्बर को

1 min read
  • रायपुर, 23 अक्टूबर 2020

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय एवं मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) कार्यालय इन्द्रावती भवन नया रायपुर में वाहन चालक के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए लिखित परीक्षा 9 नवम्बर को आयोजित की गई है। लिखित परीक्षा सभी संभागीय मुख्यालय रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा में प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी।

वाहन चालक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के तहत नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 20 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक आमंत्रित किए गए थे। अभ्यर्थियों को उनके आवेदन पत्र में उल्लेखित डाक पते पर ऑफलाईन डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र 26 अक्टूबर से भेजा जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो नहीं है, उन अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपना पासपोर्ट साईज का फोटो स्वःहस्ताक्षरित चस्पा कर निर्धारित परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करें।

अभ्यर्थियों को यह सलाह भी दी गई है कि प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केन्द्र में 9 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे तक अनिवार्यतः उपस्थित हो जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र में बिना मास्क के प्रवेश ना करें। जिन अभ्यर्थियों को 4 नवम्बर तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होता है वे सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष-8), मंत्रालय के दूरभाष नम्बर 0771-2510973 में सम्पर्क कर सकते हैं।

पढ़ना-लिखना अभियान: असाक्षरों को साक्षर बनाने जिलावार लक्ष्य निर्धारित

रायपुर, 23 अक्टूबर 2020/ छत्तीसगढ़ राज्य में ‘पढ़ना-लिखना अभियान’ इस वर्ष से स्वीकृत किया गया है। अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान की जाएगी। असाक्षरों को अनुदेशक स्वयंसेवी भावना से निःशुल्क पढ़ाएंगे। प्रदेश में इस वर्ष 2020-21 में ढ़ाई लाख असाक्षरों को साक्षर किया जाना है। इसके लिए जिलेवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
प्रदेश स्तर पर एक लाख 87 हजार 500 असाक्षर महिला और 62 हजार 500 असाक्षर पुरूषों को साक्षर करने का लक्ष्य है। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक एवं सदस्य सचिव श्री डी. राहुल वेंकट ने सभी जिला कलेक्टरों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जिला शिक्षा अधिकारियों को पढ़ना-लिखना अभियान की मार्गदर्शिका अनुसार समय-सीमा को ध्यान में रखकर विशेष रणनीति निर्धारित कर असाक्षरों को साक्षर करने के निर्देश दिए हैं।
पढ़ना-लिखना अभियान के अंतर्गत निर्धारित किए गए लक्ष्य में से जिला सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, महासमुंद, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और कांकेर के लिए 10-10 हजार का लक्ष्य रखा गया है। जिला बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, जांजगीर-चांपा, कोण्डागांव, बीजापुर और सुकमा के लिए 9-9 हजार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला मुंगेली, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, बेमेतरा के लिए 8-8 हजार और जिला नारायणपुर के लिए 6 हजार असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *