भव्य मातर महोत्सव में जमकर थिरकी यादवों की टोली
मुड़ागांव(कोरासी)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय गिरिराज मातर उत्सव समिति पंडरीपानी के तत्वाधान में समस्त ग्रामवासियों और जन जागृति युवा एकता मंच के सहयोग से भव्य मातर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित साहू”जख्मी” साहित्यकार छुरा,अध्यक्षता ग्राम पंचायत जरगांव के युवा सरपंच बाबूलाल ध्रुव, विशिष्ट अतिथि सौरभ सारडा वयापारी प्रकोष्ठ छुरा, आनंद राम ध्रुव वार्ड पंच,गणेश राम साहू,मोतीराम साहू अध्यक्ष साहू समाज छुरा परिक्षेत्र, ओमप्रकाश साहू वैद्यराज डंगनबाय, देवनारायण ध्रुव, शीतल ध्रुव समाजसेवी,देवलाल यादव,हीरालाल साहू, जगदीश राम साहू उपस्थित थे। सर्वप्रथम प्रातःकालीन पारम्परिक वेशभूषा में सजधजकर यादवों की टोलियां राउत दोहो के साथ पारम्परिक वाद्य यंत्रों की धुन में थिरकते हुए भव्य झलमला की शोभा यात्रा के साथ गली भ्रमण करते हुए मातर चौक पर पहुंचे।
ततपश्चात राधाकृष्ण की मंगल आरती के साथ गौ माता को खिचड़ी का भोग लगाकर पुराणी परंम्परा और मान्यताओं के अनुसार भैंस के सींग द्वारा मखना फोड़ के साथ मातर महोत्सव का आगाज हुआ।उसके बाद मातृत्व एवम बाल खेल का आयोजन हुआ जिसमें ग्राम की माताओ और महिला कमांडो दल की सदस्यों ने खेल में अपनी पूर्ण सहभागिता प्रदान किये जिसके विजेताओं को अतिथियों ने नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए। महिला वर्ग खेलों में रस्सा कसी में ग्रामीण महिला मितानिन दल ने जबरदस्त साहस का परिचय देते हुए कमांडो दल को परास्त किया,लोटा दौड़ में डंगनबाय की कुमारी बाई साहू पति संजय साहू प्रथम,बिस्कुट दौड़ में उर्वशी साहू पति शैलेंद्र साहू प्रथम,कुर्सी दौड़ में रनिया यादव पति विनोद यादव प्रथम, तथा बाल खेल मटका फोड़ में चार साल के छोटे बालक सागर यादव पिता विनोद यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत मे अतिथियों ने मातर महिमा का गुणगान करते हुए विजेताओं को सुभकामनाएँ व ऐसे आयोजन से गांव के नागरिकों में त्यौहारों के प्रति नवउत्साह और नवउमंग का संचार होकर आपसी प्रेम और सद्भाव जागृत होंते है कि बात कही।कार्यक्रम का सफल संचालन इस अंचल के प्रसिद्ध मानस मंच संचालक, शिक्षक राधेलाल साहू ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में जनजागृति युवा एकता मंच के संरक्षक देवनारायण यदु,अध्यक्ष तोरण लाल ध्रुव,सचिव विनोद यादव,सहसचिव टिकेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष लालाराम साहू, सक्रिय सदस्य नरेंद्र साहू,पुष्पराज साहू,खिलेश्वर,सूरज ध्रुव,दानेश्वर,खेमचंद,लुकेश्वर दीवान,चम्पेश्वर, चुमेश्वर, लिखन यदु,दिवेन्द्र, खेमलाल यादव, पंकज साहू,विमल साहू,गुणेश्वर साहू,हेमंत साहू का पूर्ण सहयोग रहा।