यादव समाज का गौ रक्षा के क्षेत्र में गहरा और महत्वपूर्ण योगदान रहा – MLA जनक ध्रुव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल होने MLA जनक ध्रुव धवलपुर, चिखली पहुंचे तो ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ किया ऐतिहासिक स्वागत
गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 11 कि.मी. दूर ग्राम धवलपुर में एवं चिखली में आयोजित गोवर्धन उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आज गुरूवार को बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव पहुचें तो गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव ने कहा यादव समाज द्वारा प्रतिवर्ष यहां गोवर्धन पूजा पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से समाज में एकता और भाईचारा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि यादव समाज गौ रक्षा के क्षेत्र में जो कार्य कर रही है। वह अपने आप में मिशाल है। गौ माता का सेवा सबसे बड़े पुण्य का काम है। MLA श्री ध्रुव ने समस्त क्षेत्रवासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई दी। श्री ध्रुव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गौ सेवा को बहुत बड़ा पुण्य माना गया है। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन और मांग पत्रो को MLA जल्द पूरा करने का अश्वासन दिया है।
विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा गोवर्धन पूजा गौवंश की पूजा आराधना के साथ ही गौवंश की सुरक्षा सेवा का संकल्प लेने का पर्व है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में समाज के लोगों को अब अपने बच्चों की शिक्षा पर और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए संगठित रहना बहुत जरूरी है। इस मौके पर प्रमुख रूप से राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी आचार्य पंण्डित श्यामा प्रसाद मिश्रा, गरियाबंद नगरपालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, जनपद सदस्य राधा बाई नागेश, ममता मरकाम, सरपंच तुलसी ध्रुव, दिनेश नेताम, हेमकुमारी नेताम, बिसाहिन मरकाम, उधराज सोरी, रमशिला नेताम, राजी बाई सोरी, अर्जून लाल सोरी, तुताराम यादव, कुलेश्वर सिन्हा, मनीराम यादव, रामसिंह यादव, उदेराम यादव, सुखीराम यादव, पीलाराम यादव, रामदयाल यादव, पुनित राम यादव, केजूराम यादव, शांतु यादव, बहादुर यादव, आनंद यादव, कवलसिंह यादव, रमेश यादव, अनील यादव, लखन यादव, लोकसिंह यादव, मोतिराम यादव, बसंत यादव, तुलेश राजपूत, केदार दाउ, कंदर्प प्रधान, निलमगिरी, नरेश बघेल, मुकेश पटेल, हबिब मेमन, रामलाल निषाद, रामकुमार गुप्ता, श्यामलाल सेन, बृजलाल चक्रधारी, नोहर महिलांग, जुगसा कश्यप, कार्तिक राम पटेल, मेंघराज कंसारी, श्यामलाल विश्वकर्मा, नारद ध्रुव, उदेराम कुंजाम, पीके देव, भक्त प्रहलाद निर्मलकर, रोहिदास यादव, खेमराज यादव, बजरंग यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे वहीं दूसरी ओर चिखली तथा कस में आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में विधायक जनक ध्रुव शामिल हुए और पूजा अर्चना किए इस दौरान यादव समाज द्वारा राउत नाचा, लाठीचाल एवं अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हजारो की संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
