Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव का यादव समाज द्वारा मैनपुर ब्लॉक के ग्राम सागड़ा में सम्मान समारोह का आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • यादव समाज का प्रतिनिधि मंडल मंत्री यादव से मुलाकात कर दिया आमंत्रण

गरियाबंद। मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम सागड़ा में यादव समाज द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा एवं ग्राम उद्योग, विधि एवं विधाई कार्य मंत्री गजेन्द्र यादव का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। आज क्षेत्र से बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग मंत्री गजेन्द्र यादव से मुलाकात उन्हे आमंत्रित किया है। 23 नवम्बर दिन रविवार दोपहर 12 बजे मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम सागड़ा में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मंत्री से मुलाकात करने वालो में यादव समाज के जयमल यादव, पुरूषोत्तम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य धनमति यादव, गोपाल यादव, भंवरलाल यदु, खेमराज यादव, खेदुराम, परमेश्वर यादव, चमरूराम यादव, नरसिंह यादव, गजराज यादव, सहदेव यादव, हीरालाल यादव, लोराम यादव, देवचंद यादव, प्रेमानंद यादव, कुलेश्वर यादव एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।