अमलीपदर बाहरापारा के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग, बिजली ट्रासफार्मर सरपंच सेवन पुजारी के प्रयास से लगाया गया
- मैनपुर, शेख हसन खान
आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमलीपदर के आश्रित ग्राम बाहरापारा के ग्रामीणों द्वारा पिछले कई वर्षों से बिजली के नया ट्रासफार्मर लगाने की मांग किया जा रहा था क्योंकि इस पारा मोहल्ला में ट्रासफार्मर नहीं होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण जुझ रहे थे| ग्राम पंचायत अमलीपदर के सरपंच सेवन पुजारी के विशेष प्रयास से बाहरापारा में ट्रासफार्मर लगाने से ग्रामीणो में खुशी देखने को मिल रही है और ग्रामीणो ने सरपंच सेवन पुजारी के प्रति आभार व्यक्त किया है|
बाहरापारा के निवासी गौतम यादव, रिखी यादव, लक्ष्मण साहू, बोधन साहू, रामसिंह मरकाम सहित बाहरापारा के समस्त ग्रामीणो ने सरपंच सेवन पुजारी के प्रति आभार व्यक्त किया है| ज्ञात हो कि सेवन पुजारी अपने सक्रियता के चलते ग्राम पंचायत अमलीपदर में चैथी बार सरपंच चुने गए है।
इस सबंध में सरपंच सेवन पुजारी ने चर्चा में बताया कि बाहरापारा में अमलीपदर के ट्रासफार्मर से बिजली की सप्लाई हो रही थी| इसलिए वोल्टज की काफी समस्या बनी हुई थी, यहा के ग्रामीणों ने लगातार ट्रासफार्मर की मांग कर रहे थे| उन्होंने लगातार उच्च अधिकारियों से सम्पर्क कर और प्रभारी मंत्री से मांग किया था जिसके फलस्वरूप दो दिन पहले ग्राम अमलीपदर के ग्राम बाहरापारा में नया ट्रासफार्मर लगाया गया है ।