Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दिव्यागं बालक को मिली नवीन टाईसाईकिल

कोरबा:कटघोरा नगर निवासी श्री जगदीश श्रीवास जी के सुपुत्र मास्टर दीक्षांत श्रीवास उम्र 13 वर्ष कक्षा सातवी उत्तीर्ण कर कक्षा आठवी मै प्रवेश लिया है जो कि अपने दोनो पैरो से दिव्यागं है एवमं पिता बेरोजगार है माता कटघोरा सफाई कर्मचारी है जिनके पास दिव्यागं प्रमाण पत्र तो है किन्तु साधन हीनता व देखरेख अभाव मै व सबंधित विभागो की उदासीनता स्वरुप इनका प्रयास निष्फल रहा

तदुपंरात आज दिनाकं को निजी कार्यवश श्रीवास परिवार का कटघोरा थाना जाना हुआ जिसपर इस दिव्यागं बालक की मर्मस्पर्शी स्थिति को देखकर कटघोरा थाना निरीक्षक व टीम सरक्षकं श्री नवीन देवागनं सर जी के द्वारा हमारी टीम एस जे आर युथ फाऊंडेशन के सहयोग से इन्हे नवीन टाईसाईकल प्रदान करवाई गई

नवीन टाईसाईकल प्राप्त करते हुये दिव्यागं बालक की मुस्कान देखते ही बनती थी बालक के द्वारा हमारी टीम को बतलाया गया कि मै अब प्रतिदिन स्कुल जाऊगा और खुब मन लगाकर पढुगां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *