खेती के लिए ऋ ण नहीं मिला तो युवा किसान ने की आत्महत्या
1 min read जिले में किसान आत्महत्या बहुत बड़ा मुद्दा
40 हजार दोस्तों से लिया था उधारी
बरगढ़। बरगढ़ जिले में कुछ दिनों की शांति के बाद फिर से एक किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने की शिकायत मिली है। मृत किसान की पहचान एस ड़ुमेरपाली पंचायत के नूआंपाली गांव निवासी महेन्द्र साहू के रुप में की गई है। विगत गुरुवार को खेतों में महेन्द्र को गंभीर हालत में पाया गया। कीटनाशक विष पीने के बाद वह खेतों में तड़पता हुआ देखा गया।
तुरन्त लोगों ने उसे बरगढ़ जिला मुख्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां हालत गंभीर होने की वजह से उसे बुर्ला ले जाया जा रह था। बुर्ला में चिकित्साधीन अवस्था में सोमवार को उसने आखरी सांस ली। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके परिवार वालो को सौंप दिया गया। ज्ञात हो कि महेन्द्र की पत्नी के अलावा उसके तीन छोटे छोटे बच्चे, पिता और दो भाई है। परिवार के लोगों ने महेन्द्र की मौत का जिम्मेदार सरसरा पैक्स के अनैतिक कार्य को ठहराया। उन्होंने शिकायत की कि महेन्द्र अपने भाईयों के साथ मिलकर 5 एड़क जमीन में खेती करता था। विगत 5-6 महीनों से पैक्स को बारम्बार ऋ ण के लिये आवेदन करने के बाद भी उसे पैसे नहीं मिल रहे थे। पैक्स के सचिव उसे लतातार ऋ ण देने का आश्वासन दे रहे थे। ऋ ण दिलाने के लिये उन्होंने महेन्द्र के समक्ष भी कई शर्ते रखी जिसकी रिकार्डिंग भी उनके पास है। ऋ ण नहीं मिलने की वजह से महेन्द्र को 40 हजार रुपये हाथ उधारी लेना पड़ा। इसमें से कुछ रुपये ऋ ण करवाने के लिये उसने पैक्स के सचिव को दिये जाने की शिकायत परिवार वालों द्वारा की गई। इसके बाद भी उसे ऋ ण नहीं मिल सका, जिसके बाद उसे उधार देने वाले लोग उसे पैसे वापस करने के लिये बारम्बार परेशान करने लगे जिसके बाद अपना मानसिक संतुलन खोकर महेन्द्र ने कीटनाशक पी लिया। समाजसेवी इंजीनियर देवव्रत मिश्र ने पैक्स के सचिव के खिलाफ थाना में शिकायत दिये जाने की बात कही है। विधायक देवेश आचार्य ने भी मामले की विधिवत जांच करने के साथ ही मृतक के परिवार वालो को क्षतिपूर्ति प्रदान करने का आश्वासन दिया।