Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा कांग्रेस और एनएसयुआई का बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर से रायपुर तक 10 जुलाई से जन न्याय पदयात्रा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर से पदयात्रा प्रारंभ होकर 7 दिनों में 137 कि.मी. यात्रा तय कर रायपुर पहुंचेंगी 

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के असफलता और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मूलभूत बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए युवा कांग्रेस एवं एनएसयुआई द्वारा 10 जुलाई दिन गुरूवार से 16 जुलाई तक 7 दिवसीय पदयात्रा का अयोजन किया गया है। यह पदयात्रा 137 कि.मी. पैदल तय कर रायपुर पहुंचेगी। उक्त जानकारी देते हुए एनएसयुआई के प्रदेश सचिव चित्रांश ध्रुव एवं युवा कांग्रेस बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल ने पत्रकारों को बताया छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार बनी है।

छात्र, किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा सभी वर्ग के लोग परेशान और त्रस्त हो चुके है। खेती किसानी के दिनों में किसानों को खाद नहीं मिल रहा है तो वहीं स्कूलों में बच्चों को अब तक पुस्तक का वितरण नहीं किया गया है। उन्होंने आगे बताया प्रदेश में हो रहे अवैध रेत उत्खन्न के साथ 10463 स्कूलों को बंद किया जा रहा है। गांवों के स्कूलों में शिक्षक नहीं है। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती किया जाए और राशन वितरण में आम जनता को हो रही परेशानियों के कारण ग्रामीण दूरस्त वनांचल क्षेत्रो के ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। पूर्व की भांति राशन वितरण किया जाए।

नये शराब दुकान के प्रस्ताव को तत्काल निरस्त किया जाए इन मांगो के साथ ही बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बिजली विहिन 126 पारा-टोला ग्रामों में बिजली लगाने झाकरपारा में सहकारिता बैंक खोलने, क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टर की भर्ती करने, मैनपुर क्षेत्र के बहुचर्चित सलफ जलाशय बांध को पूरा करने के साथ ही बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपरछेड़ी में महाविद्यालय खोलने के साथ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क,पुल पुलिया बुनियादी सुविधाओं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस एवं एनएसयुआई द्वारा पदयात्रा किया जायेगा।

एनएसयुआई प्रदेश सचिव चित्रांश ध्रुव एवं युवा कांग्रेस बिन्द्रानवागढ़ अध्यक्ष अमृत पटेल ने बताया क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस के प्रदेश स्तर के बड़े नेताओ को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारियों सहित क्षेत्रवासियों से जन न्याय पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है।