मैनपुर में युवा कांग्रेस द्वारा रैली निकालकर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज गुरूवार को ब्लाॅक युवा कांग्रेस मैनपुर द्वारा दोपहर 01 बजे केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया, और बस स्टैण्ड मैनपुर में रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया गया। इस दौरान पुलिस ने पुतला में पानी डालकर पुतला को बुझाने का प्रयास किया लेकिन युवा कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए पेट्रोल डालकर पुतला को आग के हवाले कर दिये। भाजपा के केंद्र की सरकार द्वारा सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में बेचे जाने के विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी श्रीनिवासन के आवाह्न पर आज गुरूवार को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल व मैनपुर ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन में नेतृत्व में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के मैनपुर में एकदिवसीय विरोध प्रदर्शन किया एंव जंगी रैली निकाल केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला बस स्टैण्ड में फुंका गया और मांग की गई सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में न बेचा जाये।
इस मौके पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस बिन्द्रानवाढ विधानसभा अध्यक्ष अमृत नागेश ने कहा कि जब से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार आई तब से देश की जनता परेशान हो चुकी है। कभी मंहगाई के नाम पर देश की जनता को परेशान किया जा रहा है, तो कभी निजी कंपनियों को लाभ पहुचाने के लिए सरकारी सम्पतियों को बेचा रहा है जिसका हम युवा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रहे है और आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किये है।
युवा कांग्रेस मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष शाहिद मेमन ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान है, मोदी सरकार देश की सम्पतियों को बडे बडे उद्योगपतियों और कारपोरेट घरानों को बेच रही है और निजीकरण किया जा रहा है। आज देश के भीतर किसान एक साल से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केन्द्र सरकार के कानो में जू तक नही रेंग रही है तीन काले कानून बनाकर किसानों के खिलाफ जो खेल खेला जा रहा है उसे देश की जनता भली भाॅति जान चुकी है। श्री मेमन ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था पुरी तरह चौपट हो गई। बढती बेरोजगारी और मंहगाई के चलते आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। हर रोज पेट्रोल , डीजल और रसोई गैस के दामो में वृध्दि की जा रही है। बेरोजगारी बढने से युवाओ में हताशा पनपने लगा है। महंगाई को नियत्रित करने केन्द्र सरकार के पास न सोंच है, और न ही कोई कारगार नीति।
इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण धुव, विधानसभा उपाध्यक्ष सामंत शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर , आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, देवेभोग ब्लाक अध्यक्ष ,भविष्य प्रधान,मनोज मिश्रा , जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री गुलाम मेमन , कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी , सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेवराज ठाकुर ,डागेश्वर नेगी, नेयाल नेताम नजीब बेग, प्रवीण बाम्बोडे, शिवा राव गरड़ ,रिंकू यादव उमंग ठाकुर ,गौरव बम्मबोडे, आयूब रजा निखिल जगत,गेंदलाल यादव, गूँजेश कपिल,रोशन राठौर, श्रीराम ध्रुव,चेतन सोनवानी,अजय दीवान,सूरज यादव ,सतीस पटेल राजू निषाद,नवीन पटेल व बडी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।