युवा कांग्रेस नेता ईश्वर यादव ने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर कोरोना का पहला डोज लगवाया
- लोगों से कहा कि आप कब लगवाएंगे, टीका जरूरत है
- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
कोरोना वायरस का बचाव का एक मात्र रामबाण इलाज कोरोना वैक्सीन है।जिससे लेकर लोगों ने जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में मोतीपुर निवासी कांग्रेस युवा नेता ईश्वर यादव ने शुक्रवार अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाकर लोगों से नजदीकी टीका करण केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील किये गए हैं।उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद कसडोल विधानसभा के वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त से चर्चा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ के सभी जनता को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध करवा रहा है जो काबिले तारीफ है।कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं वायरस से बचाव का अचूक रामबाण इलाज है।
आगे चर्चा करते हुए यह एक बात भी कहा कि हमारे ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण को लेकर अनेक प्रकार की अफवाह चल रहा है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देकर वैक्सीन सह परिवार लगवाकर परिवार को सुरक्षित करने की दिशा में कदम बढ़ाने की बात पर जोर दिया है।
गौरतलब हो कि जब से छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ के जनता को मुफ्त में टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराया है युवाओं में जबरदस्त उमंग देखने को मिल रहा है।पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी आने पर युवक एवं युवतियां कोरोना वैक्सीन लगाकर सेल्फी पिक लेकर जागरूकता का सकारात्मक संदेश देते हुए दिख रहे हैं।स्पष्ट है सभी वर्ग सामने आकर वैक्सीन लगवाने में रूचि दिखाएगा तो वह दिन दूर नहीं कि कोरोना से पूरी तरह जंग जीत जाएंगे।कोरोना से जंग जितना है और कोरोना मुक्त गांव ,शहर, जिला एवं प्रदेश बनाना है तो हर किसी को वैक्सीन लगवाने में जागरूकता दिखाने की आवश्यकता है।