Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बढ़ती बिजली दरों के विरोध में युवा कांग्रेस मैनपुर द्वारा जंगी रैली निकाल किया गया बिजली कार्यालय का घेराव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा हाफ बिजली योजना बंद करने के बाद लगातार बिजली बिल में बढ़ोतरी के चलते लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रही है। आज बुधवार को ब्लाॅक युवा कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष सोहन नागेश के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मैनपुर में जंगी रैली निकाल बिजली कार्यालय का घेराव किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बिजली बिल को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे। दोपहर 12 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से जंगी रैली निकाल कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।

बिजली कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष सोहन नागेश ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है और बिजली बिल में बढ़ोतरी के माध्यम से जनता को लूट रही है।

ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि भाजपा सरकार को आम जनता, गरीब, किसान किसी से कोई लेना देना नहीं है। लगातार बिजली बिल बढ़ोतरी से जनता परेशान हो गई है।

उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक बिजली बिल वापस नहीं लिया जाता या कम नहीं किया जाता, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। ब्लाॅक महामंत्री गेंदु यादव ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने हाफ बिजली बिल योजना प्रारंभ किया था तो लोगों को राहत मिली थी। जब से भाजपा की सरकार आई है लगातार बिजली बिल में बढ़ोतरी से जनता परेशान हो गई। यदि बिजली बिल कम नहीं किया जाता तो प्रदेश की जनता आंदोलन करेगी। श्री यादव ने कहा इस मामले में भाजपा नेता क्यो कुछ नहीं बोल रहे हैं, क्या उनके घरों में बिजली बिल कम आ रही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, पूर्व उपसरपंच रोहन मरकाम, भिलेश्वर ध्रुवा, रेवन दीवान, धनसुराम दीवान, सेवन कुमार, पवन जगत, रामभरोसा नेताम, टिकेन्द्र, फरस नेताम, रामु सोरी, डोमार साहू, राकेश ठाकुर, दुलेन्द्र नेगी, तनवीर राजपूत, भरत लाल, जगत कुमार सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।