Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा कांग्रेस केंद्र से युवाओं के लिए मांगेगी रोजगार- पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी

1 min read

संगठन की मजबूती देखने पहुंची राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर

रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद

युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सुश्री एकता ठाकुर तथा प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी शुक्रवार दोपहर गरियाबंद पहुंचे कार्यकर्ताओं की ब्लॉक लेवल विधानसभा लेबल तथा जिला स्तर की बैठक ली. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिए दोनों अतिथियों ने कहा कि बेरोजगारी कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है. युवा को रोजगार दिलाना छोड़ कर केंद्र सरकार मुद्दों को भटकाने में लगी हुई है. युवाओं को बरगला रही हैं. इसे रोकना है छत्तीसगढ़ में युवाओं के सामने यह स्पष्ट करना है कि केंद्र सरकार अपने जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी उनमें से ज्यादातर बातें आज भी अधूरे हैं. कथनी और करनी में अंतर युवाओं को युवा कांग्रेस बताएगी. याद दिलाएगी स्पष्ट करेगी जनता के सामने यह स्पष्ट होना चाहिए कि केंद्र सरकार केवल झूठे वादों के चलते सत्ता में आई है और उन वादों को अब तक पूरा नहीं किया गया है.

 वही राज्य सरकार युवाओं के साथ है युवाओं के लिए हर तरह से प्रयासरत है. गरीब और किसान की हितैषी है उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ गरियाबंद क्षेत्र के लोगों को मिले यह युवा कांग्रेस को सुनिश्चित करना है. इसके लिए युवा कांग्रेस को पहले से और अधिक सक्रिय होना सक्रिय होना पड़ेगा. प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी ने आगे कहा युवा कांग्रेस के संगठन को और अधिक मजबूत करना है. बूथ स्तर ब्लॉक के स्तर तथा जिला स्तर पर हमारे कार्यकर्ता ऐसे होने चाहिए जो लोगों को प्रभावित कर सके कांग्रेस के कार्यों को जन जन तक पहुंचा सके भाजपा की केंद्र की नाकामी को उजागर करने में पीछे ना रहे।
  • इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सरकार ने कहा कि गरियाबंद जिले से प्रदेश संगठन को कभी निराशा नहीं होंगे आपकी उम्मीदों पर हम खरे उतरेंगे हमारा जिले का संगठन काफी मजबूत है और आगे आपकी इच्छा अनुसार और अधिक सक्रियता स्पष्ट नजर आएगी प्रदेश स्तर से दिए गए सभी निर्देशों का पालन गरियाबंद जिले में हमारे कार्यकर्ता काफी अच्छे से करते हैं हर महीने चार से पांच अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे थे.

इस कठिन समय में भी हमने लोगों की खासी मदद की है प्रदेश सचिव तथा गरियाबंद प्रभारी प्रवीण कल्ला प्रदेश सचिव अमित मिरी तथा बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा प्रभारी अमृत ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सक्रियता गरियाबंद जिले में काफी अच्छी है प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी के नेतृत्व में प्रदेश के बाकी जिलों की तरह गरियाबंद में भी संगठन में काफी सक्रियता आई है आने वाले दिनों में इसका लाभ संगठन को जरूर मिलेगा संगठन में और अधिक मजबूती आएगी। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय नेताम ने भी केंद्र की भाजपा सरकार नाकामियों तथा प्रदेश कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से। ऐश्वर्य यदु ,हरीश यादव,उमेश डोंगरे,युवराज सिन्हा, अल्तमश खान मुकेश भोई,उत्तम सोनी,तरुण नागेश ,संजीव यादव ,प्रहलाद यादव शीतल मानिकपुरी,अमृत पटेल, युवा कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष शाहिद मेमन, सामंत शर्मा, उमंग ठाकुर, फजल खान, रितेश तांडी, वसु साहू, ओंकार निषाद, कमलेश कनौजे, नारायण सारथी, राजा कंवर, श्रवण यादव,नुमाइश साहू, भी विशेष रूप से उपस्थित रहें। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सरकार ने बताया कि आगामी पांच सितंबर से रोजगार दो आंदोलन का प्रारंभ किया जाएगा जिसमें केंद्र सरकार से उनके वादे के अनुसार रोजगार युवाओं को दिलाने की मांग की जाएगी इस आंदोलन को पहले जिला स्तर फिर ब्लॉक के स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा इस कार्यक्रम की तैयारी अभी से युवक कांग्रेस ने प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *