नेशनल हाईवे 130 सी झरियाबाहरा से मदांगमुड़ा की घोषणा पर युवा नेता कन्हैया मांझी ने परिवहन मंत्री गड़करी के प्रति जताया आभार
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ धानसभा क्षेत्र के युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया मांझी ने नेशनल हाईवे 130 सी टू-लेन स्वीकृति की घोषणा पर भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितीन गडकरी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति अभार व्यक्त करते हुए बताया कि जुलाई 2024 में उन्होने सड़क एवं केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितीन गड़करी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर मांग किया था। गरियाबंद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सी झरियाबाहरा से मदांगमुड़ा तक लगभग 45 कि.मी. सिंगल रोड़ होने के कारण आए दिन दुर्घटना में अब तक सैकड़ों लोग की मौत हो गई है।
इसमें प्रमुख कारण यह है कि यह सड़क जंगल के बीच से होकर गुजरता है जिसमें सड़क के नाम पर सिंगल सड़क है। कभी कभार मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ति किया जाता है। इस रोड़ में भारी वाहनों के साथ छोटे चारपहिये वाहनों के दिन में लगभग 500 से अधिक वाहनों की अवगमन होती है और अनगिनत दो पहिया वाहन चलते हैं।
छत्तीसगढ़ के नक्शे में अंतिम छोर में ओड़िसा सीमा से लगा हुआ क्षेत्र है जिसमें लगभग 150 से अधिक ग्रामों के लाखों ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। इस सड़क को टू-लेन सड़क की स्वीकृति देने की मांग के लिए पत्र भेजा गया था। युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया मांझी ने कहा कि केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितीन गडकरी द्वारा नेशनल हाईवे 130 सी को टू-लेन स्वीकृति की घोषणा से क्षेत्र की जनता में काफी खुशी है । इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र की जनता को काफी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितीन गड़करी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति अभार व्यक्त किया है।