युवा नेतृत्व सम्मेलन” कार्यक्रम का क्षेत्रीय पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र में हुआ आजोयन
प्रकाश झा की रिपोर्ट
बिलासपुर:आज नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर संबंधित फुलवारी शिक्षण एवं युवा कल्याण समिति के द्वारा ” युवा नेतृत्व सम्मेलन” कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित फुलबासन यादव ने बिलासपुर एवं मुंगेली जिले के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें संगठित और निस्वार्थ भाव से कार्य करना चाहिए । उन्होंने बताया कि दो मुट्ठी चावल और एक रूपए पैसे अपने मुहिम का शुरुआत किया था जो आज चालीस करोड़ रूपए राशि एंव ढाई लाख महिलाओं का टीम मेरे साथ है । कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सी.एल.कश्यप ने कहा कि युवा नेतृत्व ही ग्रामीण सामाजिक एवं अर्थव्यवस्था व्यवस्था में बदलाव ला सकते हैं ।
विशिष्ट अतिथि राहूल सैनी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र समाज सेवा का बेहतर माध्यम है । अटल बिहारी वाजपेई विश् राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा मनोज सिन्हा ने कहा कि उन्मुखीकरण कार्यशाला युवाओं के नेतृत्व क्षमता के संवर्धन के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम का संयोजन नितेश साहू ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन गुप्ता,धनेश रजक ,विनिता आनन्द,सैवी परविन,आशा राठौर,विनय सोनवानी,आदि उपस्थित थे ।