Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्रामों के विकास में युवा मितान क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी – एसडीएम हितेश पिस्दा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मैनपुर में राजीव युवा मितान क्लब के बैठक में एसडीएम ने दिया कई महत्वपूर्ण जानकारियां

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर सामुदायिक भवन में आज सोमवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र भर के राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षो व सदस्यो की बैठक आयोजित किया गया सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा ने राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षो और सदस्यो को प्राथमिक जानकारियों से अवगत कराया राज्य शासन की तरफ से सभी गांव में राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठित किया जा रहा है साथ ही युवाओं में नेतृत्व विकास, स्वालंबन, शिक्षा और संस्कृति सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। एसडीएम हितेश पिस्दा ने कहा युवा शक्ति को सही दिशा देने विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है इसके माध्यम से शासन की विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन में युवाओं का सक्रिय सहयोग रहेगा।

पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुवा ने कहा शिक्षा और खेल के माध्यम से स्वस्थ्य समाज की स्थापना मे सहभागी बनने युवाओ ंको मौका मिला है विकासखण्ड के सभी ग्रामो मे गठित राज्य युवा मितान क्लब के सदस्यो को कुपोषण को दूर करने, कोविड टीकाकरण में विशेष भागीदारी निभाने, मौसमी बीमारियो के बचाव, नशामुक्ति, शराब मुक्ति अभियान, खेलकूद गतिविधिया एवं गांव के सांस्कृतिक गतिविधियों में अपना योगदान देने अपील किया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से एडिशनल सीईओ डी के शांडिल्य, चंन्द्रु नागेश, डोमार सिंह मरकाम, नरेश सोरी, असलम मोहम्मद, पुरन मरकाम, संतोषी सोरी, यशवंत कुमार भाठी, परमानंद नेताम, चंपालाल यादव, यशवंत कुमार दुर्गा, कणसिंह ध्रुव, देवीसिंह कमलेश, रेखालाल मांझी, गुप्तेश्वर मांझी, प्रताप नागेश, श्रीकांत यादव, परमेश्वर नेगी, ओंकार ग्वाले, राजेन्द्र नागेश, ममता यादव, राजेन्द्र सोम, बलिराम मांझी, उपेन्द्र सतपति, दयानंद यादव, मनोज राजपूत, तुषार मिश्रा, भोजराज सहित सैकड़ो की संख्या में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष बैठक में उपस्थित थे।