Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • भाजपा कार्य समिति सदस्य नंदनी नेताम एवं एफ आर होण्डा सिकंदर मेंमन द्वारा उपहार भेंट किया गया

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में लोगो ने उत्साह दिखाया और रक्त दान किया। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदुपाल के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में अंचल ब्लड ग्रुप के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी मैनपुर डॉ. गजेन्द्र कुमार धुव, जिला चिकित्सालय पैथालॉजिस्ट डॉ. विपिन बिहारी अग्रवाल, ब्लड बैंक प्रभारी जिला चिकित्सालय गरियाबंद डॉ. मनमोहन सिंह ठाकुर की उपस्थिति में रक्तदान शिविर प्रारंभ किया गया। जिसमें एफआर होण्डा मैनपुर एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंदिनी नेताम द्वारा रक्त दाताओं को उपहार भेट कर सम्मानित किया गया।

रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य विभाग मैनपुर के विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक गणेश सोनी, सेक्टर सुपरवाईजर ईशुलाल पटेल, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं जिला की टीम में श्रीमति सत्रुपा चंद्राकर, लालजी साहू, कुंजीलाल द्वारा रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से महिला मोर्चा अध्यक्ष कुमारी पटेल, मोहम्मद सिकन्दर मेमन, तुकाराम साहू, भीम निषाद, मोहम्मद रज्जू खान, राजू खान विशेष रूप से उपस्थित थे।

एक नज़र इधर भी देखे...