Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा मंच द्वारा प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए सार्थक पहल किया जा रहा है: संजय नेताम

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • बुगी वुगी डांस प्रतियोगिता में सुप्रसिध्द गायिका आरू साहू ने देर रात तक बांधे रखे हजारों दर्शकों को

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में युवा मंच मैनपुर द्वारा गणेशोत्सव के पावन अवसर पर शुक्रवार रात 08 बजे से बुगी वुगी डांस प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में गरियांबद जिले के अलावा, धमतरी व रायपुर जिले के प्रतिभाओं ने भी भाग लेकर अपनी प्रस्तुति दिया। इस बुगी वुगी डांस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के सुप्रसिध्द गायिका आरू साहू भी पहुची हुई थी, आरू साहू के मंच मे पहुचते ही हजाराें दर्शको ने जोरदार तालियों की गडगडाहट से उनका स्वागत किया।

इस दौरान सुप्रसिध्द गायिका आरू साहू ने छत्तीसगढी गीत प्रस्तुत कर देर रात तक लोगों को बांधे रखा अपने सुरीले आवाज से दर्शको का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ गरियाबंद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति लोकेश्वरी नेताम, मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर, उपसरपंच अनीश सोलंकी द्वारा विधिवत पुजा अर्चना कर किया गया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि संजय नेताम ने कहा कि युवा मंच मैनपुर द्वारा हर वर्ष मैनपुर में बुगी वुगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, यह 32 वां वर्ष है। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रम नही हो पाये। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है। और युवा मंच द्वारा प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए सार्थक पहल किया जा रहा है, उन्हे एक मंच दिया जा रहा है जिससे निश्चित रूप से युवाआें का काफी लाभ मिलेगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने युवा मंच को 50 हजार रूपये देने की घोषणा किया ।

जिला पंचायत के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि हमारे ग्रामीण ईलाको मे प्रतिभाओं को मंच और अवसर की जरूरत है हमारे यहा प्रतिभाओं की कोई कमी नही है जरूरत है उन्हे सही मंच और अवसर का तो हमारे क्षेत्र के प्रतिभा प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर में अपना नाम रौशन कर सकते है। जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने 25 हजार रूपये युवा मंच को देने की घोषणा की।

ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने कहा कि आज उपस्थित यह भींड बताने के लिए काफी है कि क्षेत्र की जनता क्षेत्र के प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए और अपने आशीर्वाद देने के लिए यहा उपस्थित हुए है, उन्होने इस आयोजन के लिए युवा मंच मैनपुर के कार्यकर्ताओं को बधाई दिया । यह बुगी वुगी डांस प्रतियोगिता देर रात तक चला जिसमें प्रथम पुरस्कार धमतरी जिला गटटासिल्ली के डिगेश्वर वंदना प्रजापति को प्रथम पुरस्कार 8888 रूपये एंव ट्राफी द्वितीय पुरस्कार शिवा एवं दीपक छुरा 5555 रूपये एंव ट्राफी, तृतीय पुरस्कार मनमोहनी डांस ग्रुप धमतरी को 3333 रूपये एंव ट्राफी प्रदान किया गया, कार्यक्रम का संचालन डोमार पटेल ने किया, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा मंत्र के संस्थापक जागेश्वर पटेल, अध्यक्ष चिरंजीवी साहू, संरक्षक बलदेव ठाकुर, आशीष गुप्ता, संचालक गोंविद पटेल, उपाध्यक्ष हिमांशु रामटेके, सचिव हरिश्वर पटेल, कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, गिरीश नागेश, गुमान पटेल, राहुल यादव, प्रवीण बम्बोडे, प्रदीप पटेल, जीतू कुशवाह, निखिल जगत,प्रतीक वन्देले, हिमांशु गुप्ता, सन्नी गुप्ता , बिट्टू गुप्ता, त्रिलोक पटेल, यमन पटेल, राजा श्रीवास्तव, रोहन साहू, पीयूष,शिव पटेल, देव , विवेक राजपूत, पूनम गायकवाड़, प्रभाकर सिंह, पप्पु पटेल, पोखराज निषाद, सूरज राव,त्रिलोक पटेल,लल्लू पटेल, गुलशन यदु, सत्येंद्र आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *