Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा मंच द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने डांस प्रतियोगिता का आयोजन – संजय नेताम

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • बुगी वुगी डांस प्रतियोगिता मे हजारों दर्शक रात 3 बजे तक डटे रहे

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे युवा मंच द्वारा बुवी वुगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रविवार रात को प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया जिसमें सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम मयारू दोना डांस ग्रुप अचानपुर को 11 हजार 111 रूपये एवं शिल्ड,द्वितीय पुरस्कार लिटिल स्टार डांस ग्रुप ठेमली को 7 हजार 777 रूपये एंव तृतीय पुरस्कार केरापारा डांस ग्रुप को 3 हजार 333 रूपयें तथा तथा एकल डांस प्रतियोगिता में प्रथम डीजे दुर्गा कमलपुर, द्वितीय नंदनी नेताम, तृतीय मयंक नेताम,चतुर्थ गौरी नेताम जिड़ार को विशेष पुरस्कार एवं शिल्ड अतिथियों के हाथों दिया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, विशेष अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कांग्रेस नेता संजय नेताम ने कहा कि युवा मंच द्वारा प्रतिवर्ष मैनपुर में बुगी वुगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिससे क्षेत्र के प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है युवा मंच द्वारा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसकी जितना प्रंशसा किया जाये कम है उन्होने युवा मंच व क्षेत्र के लोगों को इस कार्यक्रम की बधाई दी।

जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा मैनपुर क्षेत्र में युवामंच द्वारा समय-समय पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिलता है इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावओं को सामने आने का अवसर मिलता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से युवामंच के संस्थापक जागेश्वर पटेल, अध्यक्ष चिरंजीवी साहू,गिरीश नागेश, हरिश्वर पटेल, हिमांशु रामटेके, राहुल यादव, आशीष गुप्ता, गोंविंद पटेल, रजनीश गुप्ता, गुमान पटेल,खन्ना रामटेके,मनोज पाण्डेय,मनीष श्रीवास्तव,चिरंजीवी पटेल,सन्नी गुप्ता,बिट्टू गुप्ता,सागर गुप्ता,रोहन,ऋषीदास ,निखिल जगत, प्रदीप पटेल, हिमांशु गुप्ता, पप्पु पटेल, मनीष पटेल, शिव पटेल,खोवा लाल, व बडी संख्या मे युवा मंच के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने जुटे रहे तो वही कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाने मैनपुर पुलिस द्वारा विशेष योगदान दिया गया ,युवा मंच द्वारा बुगी वुगी डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम को देखने देर रात 03 बजे तक हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम का संचालन डोमार पटेल एवं आशिष नाग द्वारा किया गया अभार प्रदर्शन हरिश्वर पटेल ने किया।