जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के प्रयास से मैनपुर के झरगांव को मिला एम्बुलेंस सुविधा
- जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव के प्रति जताया आभार
- रामकृष्णध्रुव गरियाबंद
मैनपुर – गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर के प्रयास से मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के अंतिम छेार ओडिसा सीमा में बसे ग्राम झरगांव स्वास्थ्य केन्द्र को आज एक एम्बुलेंस की सुविधा राज्य सरकार द्वारा दिया गया है। ग्राम पंचायत झरगांव जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर का गोद ग्राम है। और ग्राम झरगांव को गोद लेने के बाद इस गांव के विकास के लिए लगातार स्मृति ठाकुर द्वारा प्रयास किया जा रहा है। हालांकि लगातार कोरोना संक्रमण लाॅकडाउन के चलते इस गांव जिस तेज गति से निर्माण कार्य होना चाहिए नहीं हो पा रहा है।
वही दुसरी ओर क्षेत्र में लाॅकडाउन लगने के बाद लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर द्वारा गांव गांव जरूरतमंदो को कोरोना काल में भी राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। और लगातार जनता से जुडकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है।पिछले दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव, गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, गरियाबदं जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एंव जिला चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम झरगांव के ग्रामीणाें को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने साथ ही एम्बुलेंस की मांग किया गया था, जिस पर ग्राम झरगांव को एम्बुलेंस राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर द्वारा ग्राम झरगांव को एम्बुलेंस उपलब्ध कराने पर झरगांव के सरपंच तुकाराम पाथर, , रामानुज नेताम, नीतू बघेल, हेम सिंह , पुस्तम बघेल, लक्ष्मीकांत, रतनेश, पंकज, हरिसिंह, महादेव नागेश ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राज्य सरकार भुपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
क्या कहते है जिला पंचायत अध्यक्ष
इस सबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने चर्चा करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत झरगांव जो मैनपुर विकासखण्ड के अंतिम छोर ओडिसा सीमा से लगा हुआ है। यहां के ग्रामीणों ने पिछले दिनों बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने व एम्बुलेंस की मांग किया था जिस पर उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू , गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर एंव जिला चिकित्सा अधिकारी को मांगपत्र लिखकर मांग किया गया था। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसानों की सरकार है। श्रीमती ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा ग्राम झरगांव को एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसके लिए उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।