अधेड़ की सुरक्षा गार्ड व वहां मौजूद श्रमिकों ने धुनायी कर दी
राउरकेला । झारतरंग स्थित सेंट अर्नाल्डस स्कूल में बुधवार की सुबह बगैर अनुमति घुस आये एक अधेड़ की सुरक्षा गार्ड व वहां मौजूद श्रमिकों ने धुनायी कर दी। राउरकेला सरकारी अस्पताल में उसका इलाज किया गया। अधेड़ ने इस संबंध में ब्राह्मणीतरंग थाने में शिकायत की है। स्कूल परिसर स्थित बगीचे में अधेड़ को सुबह करीब साढ़े सात बजे देखा गया। वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड एवं श्रमिकों ने उसे पकड़ लिया। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं होने के कारण वह कुछ नहीं बता पा रहा था। इससे चोर समझ कर श्रमिकों व सुरक्षा गार्डों ने धुनाई कर दी। बाद में उसकी पहचान चेन्नई निवासी हेनरी फ्रांसिस बेनी के रूप में हुई। उसे हरदीप सिंह उर्फ विक्की लेकर राउरकेला सरकारी अस्पताल आये। वहां उसका इलाज किया गया।